Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SOTY 2 Actor Aditya Seal On Nepotism: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक्टर आदित्य सील ने नेपोटिज्म पर कही ये बात

SOTY 2 Actor Aditya Seal On Nepotism: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक्टर आदित्य सील ने नेपोटिज्म पर कही ये बात

SOTY 2 Actor Aditya Seal On Nepotism: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक्टर आदित्य सील ने नेपोटिज्म विषय पर अपने विचार रखे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि करण जौहर ने टेलेंट को लॉन्च किया है. इसके चलते ही आज आलिया भट्ट स्काई पर हैं. वही तारा सुतारिया की एक्टिंग की भी आदित्य ने तारीफ की है.

Advertisement
SOTY 2 Actor Aditya Seal On Nepotism
  • May 10, 2019 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: टाइगर श्रॉफ, अन्यया पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दा ईयर 2 आज रिलीज हो गई है, लेकिन इस फिल्म में एक्टर आदित्य सील भी नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि आदित्य की चर्चा कहीं नहीं हो रही हैं. हाल ही में आदित्य ने नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी है. एक इंटरव्यू के दौरान जब आदित्य से प्रश्न पुछा कहा गया कि क्या नेपोटिज्म के चलते इससे पहले उन्हें निर्देशक करण जौहर की फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिला. इस प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि इन दिनों नेपोटिज्म की बहस का क्या तुक है.

आदित्य सील यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि करण जौहर ने आलिया भट्ट- वरुण धवन को लॉन्च किया और वह अपने टेलेंट के चलते स्काई पर हैं. वहीं उन्होंने ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर को भी लॉन्च  किया था और आप देख सकते हैं कि कौन टॉप पर हैं. इसके साथ ही आदित्य ने अन्नया ने की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में अच्छा काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह इस इसलिए ऐसा नहीं बोल रहे हैं कि उन्होंने करण की फिल्म में काम किया है.  आदित्य का कहना है कि करण टेलेंट को आगे लाते हैं  और इसमें क्या गलत है. 

 

बताते चले की इस समय बॉलीवुड में नेपोटिज्म के लेकर काफी गहरी बहस छिड़ी हुई  है. कई फिल्मीं सितारें इस टॉपिक पर अपनी राय रख चुके हैं. वही कंगना रनौत ने तो करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया गया था और आलिया को करण की हाथ की कठपुतली बताया था. 

आदित्य सील की बात करें तो वह फिल्म तुम बिन पार्ट 2 में नेहा शर्मा के साथ नजर आ चुके हैं वही फिल्म पूरानी जीन्स और नमस्ते इंग्लैंड में भी आदित्य ने काम किया है. 

Student of the year 2 Box Office Collection Day 1: टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Student Of The Year 2 Movie Review: दोस्ती, प्यार और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

Tags

Advertisement