Sooryavanshi new Release Date Social Media Reactions: सूर्यवंशी की रिलीज डेट आगे बढ़ने पर अक्षय कुमार के फैन्स उनसे बेहद नाराज हो गए. इतना नहीं ट्विटर पर अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि सलमान खान ने ट्वीट कर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट का ऐलान किया है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म सूर्यवंशी 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और सलमान खान की फिल्म इंशाल्लाह अब बॉक्स ऑफिस पर नहीं टकाएंगी. दरअलस, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. फिल्म सूर्यवंशी जो कि पहले ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी अब 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी. सलमान खान ने खुद अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट का सोशल मीडिया पर ऐलान किया है. लेकिन सूर्यवंशी की रिलीज डेट आगे बढ़ने पर अक्षय कुमार के फैन्स उनसे बेहद नाराज हो गए. इतना नहीं ट्विटर पर अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
जी हां सूर्यवंशी की रिलीज डेट आगे बढ़ने पर अक्षय कुमार के फैन्स बेहद नाराज हो रहे हैं. उनका मानना है कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी को लेकर सलमान खान की इंशाल्लाह से टकराने से पीछे नहीं हटना चाहिए था. कुछ फैन्स का यह भी कहना है कि अक्षय कुमार को ऐसा क्यों लगता है कि वो ईद डिजर्व नहीं करते हैं. इसके अलावा कई फैन्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए सूर्यवंशी को बायकॉट करने की भी बात कही है.
https://youtu.be/bYa0o_GaI8w
हालांकि सलमान खान ने सूर्यवंशी की रिलीज डेट का ऐलान करते हैं हुए अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी को धन्यवाद कहा है. इतना ही नहीं सलमान खान ने रोहित शेट्टी को छोटा भाई बताते हुए धन्यवाद भी कहा है. वहीं रिपोर्ट की मानें तो रोहित शेट्टी का यह फैसला फिल्म की कमाई को लेकर माना गया है. क्योंकि अगर सलमान खान की इंशाल्लाह और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी एक दूसरे को क्लैश करती तो दोनों फिल्मों एक – दूसरे की कमाई को काटती. वहीं ईद पर सलमान खान की फिल्में धमाल मचाती हैं. इन सभी कारणो को देखते हैं मेकर्स ने फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने में समझदारी समझी और ईद को सलमान खान के लिए ही छोड़ दिया है.
https://twitter.com/washeesrkian1/status/1138700401400696837
https://twitter.com/washeesrkian1/status/1138693934828310529
https://twitter.com/AkkiPritam/status/1138681768175755264
I have never seen the stardom of any actor like this in the history of Bollywood # Salman Khan redefining the definition of stardom in a another level.#Sooryavanshi
— Tausif Iqbal (@TausifI83213430) June 12, 2019
https://twitter.com/SyyedAaftab/status/1138699230019633155
Akkians to Akshay after seeing new release date of #Sooryavanshi 😂😂 pic.twitter.com/p7KqZuks5k
— Your well-wisher😎🤏 (@Nirash_Manus) June 12, 2019
@karanjohar @DharmaMovies are biggest Fattus or cunning businessman to be honest
first they ran away with #Brahmastra and now #Sooryavanshi
had it been SRK movie they would've Clashed with him,
the reason why @iamsrk said he had no friendsthough i'm happy for Salman pic.twitter.com/kOtbEpfxbk
— ✠ T℟iple H ✠ (@Superman_hq) June 12, 2019
https://twitter.com/iAkshaysKhiladi/status/1136225370003234816
Akshay Kumar fans did so much negativity for Bharat, made fake accounts, gave fake reviews and what not, but we did not even need to do anything. There's no bigger blow than Sooryavanshi being postponed. What an insult. This is what I call KARMA 😊#Sooryavanshi#InshAllah
— 𝑨𝒂𝒌𝒉𝒐𝒏 𝑲𝒊 𝑮𝒖𝒔𝒕𝒂𝒌𝒉𝒊𝒚𝒂𝒏 🍁 (@h_hazra) June 12, 2019
https://youtu.be/24wni7tc9k4