Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sooryavanshi New Release Date: सलमान खान की इंशाल्लाह से टक्कर लेने से पीछे हटे रोहित शेट्टी – अक्षय कुमार, अब 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी सूर्यवंशी

Sooryavanshi New Release Date: सलमान खान की इंशाल्लाह से टक्कर लेने से पीछे हटे रोहित शेट्टी – अक्षय कुमार, अब 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी सूर्यवंशी

Sooryavanshi New Release Date: सलमान खान ने रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट शेयर की है. जी हैं अक्षय कुमार और कैटरीना की फिल्म सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट 27 मार्च 2020 बताई है.

Advertisement
Salman Khan announces new release date of Rohit Rohit Shetty Akshay Kumar film Sooryavanshi is 27 March 2020
  • June 12, 2019 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान ने रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट शेयर की है. जी हैं अक्षय कुमार और कैटरीना की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है, सलमान खान ने अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट 27 मार्च 2020 बताई है. इससे पहले फिल्म सूर्यवंशी ईद के मौके पर ही रिलीज होने वाली थी जो कि फिल्म सलमान खान की फिल्म इंशाल्लाह को क्लैश कर रही थी, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और सलमान खान की इंशाल्लाह के बीच भिंडत नहीं होगी.

दरअसल, रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार दोनों ही सलमान खान के बहुत ही अच्छे दोस्त हैं यह बात सभी जानते हैं. यही वजह है कि रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट का आगे बढ़ा लिया है. वहीं सलमान खान ने फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए एक खास कैप्शन भी लिखा है. 

https://youtu.be/24wni7tc9k4

सलमान खान ने सूर्यवंशी की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए लिखा है कि मैने रोहित शेट्टी को हमेशा अपना छोटा भाई माना है और आज उसने ये साबित कर दिखाया है. बता दें कि सलमान खान को बॉलीवुड का सुल्तान माना जाता है. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की सभी फिल्में हिट साबित होती है. वहीं ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती हैं. वहीं सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट के साथ ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. 

https://twitter.com/karanjohar/status/1138680748024557570

कुछ लोगों का मानना है कि रोहित शेट्टी सलमान खान से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेने डर गए हैं इसीलिए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. कुछ का यह भी मानना है कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी भी भाईजान के टकराना नहीं चाहते हैं. 

Riteish Deshmukh In Tiger Shroff Movie Baaghi 3: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 में रितेश देशमुख निभाएंगे ये अहम भूमिका

Salman Khan Inshallah Release Eid 2020: भारत के बाद 2020 की ईद भी हुई सलमान खान की इंशाअल्लाह के नाम, संजय लीला भंसाली की फिल्म में आलिया भट्ट संग करेंगे रोमांस

https://youtu.be/bYa0o_GaI8w

Tags

Advertisement