Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sooryavansham Full HD Movie watch Online: ऑनलाइन फ्री में देखें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर की सुपरहिट फिल्म सूर्यवंशम

Sooryavansham Full HD Movie watch Online: ऑनलाइन फ्री में देखें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर की सुपरहिट फिल्म सूर्यवंशम

Sooryavansham Full HD Movie Watch Online: यूं तो बॉलीवुड में परावारिक फिल्मों की कमी नहीं है पर इन फिल्मों में सूर्यवशंम फिल्म को कुछ अलग माना जाता है क्योंकि फिल्म परिवरिक होने के साथ-साथ प्रेरणादायिक भी है. सूर्यवशंम में मुख्य किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया है. साल 1999 में आई इस फिल्म को आज भी काफी पसंद किया जाता है. ई.वी.वी सत्यनाराण के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप हमारी वेबसाइट Inkhabar.com पर दिए Link को Click करके आसानी से फ्री में ऑनलाइन देख सकते हैं.

Advertisement
Sooryavansham Full HD Movie watch Online
  • July 18, 2019 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. परिवार के साथ फिल्में कौन नहीं देखना चाहता खासतौर पर उस समय जब सूर्यवंशम जैसी फिल्म शानदार फिल्म को देखने का मौका मिल सके. अमिताभ बच्चन की यह सुपरहिट फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया. लोगों ने फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खैर समेत सभी कलाकारों के अभिनय को काफी पंसद किया. आज भी यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद की जाती है. अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो मोबाइल पर फ्री में इनखबर पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो कहानी की शुरुआत भरतपुर गांव से शुरू होती है जहां ठाकुर भानुप्रताप सिंह (अमिताभ बच्चन) सरपंच है. उनका आसपास के इलाकों में काफी नाम और सम्मान है. ठाकुर भानुप्रताप के तीन बेटे होते हैं साथ ही एक अनाथ लड़की गौरी (रचना बेनर्जी) का भी भानु प्रताप सिंह पालन पोषण करते हैं. भानु प्रताप का सबसे छोटा बेटा हीरा ठाकुर (अमितभ बच्चन का दूसरा रुप) बचपन से ही नाकारा होता है. हीरा ठाकुर बचपन से ही पढ़ाई लिखाई छोड़कर गौरी के पीछे भागता रहता है क्योंकि वह बचपन से ही गौरी को प्यार करता है.

https://www.youtube.com/watch?v=sbwypK-_PvU

ठाकुर भानु प्रताप को जब पता चलती है तो वह गौरी से पूछता है लेकिन वह मना कर देती है. जिसके बाद भानुप्रताप सिंह गौरी की शादी किसी और लड़के से कर देता है. वहीं इस बात से नाराज होकर हीरा ठाकुर के साथ नोकरों जैसा व्यहार करता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन का डबल रोल लोगों ने काफी पसंद भी किया है. धर्मेन्द्र (अनुपम खेर) को हीरा ठाकुर का अच्छा दोस्त दिखाया गया है जो बुरे समय में भी उसका साथ देता है. सूर्यवंशम की कहानी के साथ-साथ फिल्म के गाने भी सुपरहिट हैं.

Krantiveer Full HD Movie watch Online: ऑनलाइन फ्री में देखें नाना पाटेकर, डिंपल कपाड़िया, डैनी डेन्जोंगपा, अतुल अग्निहोत्री और ममता कुलकर्णी की सुपरहिट फिल्म क्रान्तिवीर

Bhootnath Full HD Movie watch Online: ऑनलाइन फ्री में देखें अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान और जूही चावला की सुपरहिट फिल्म भूतनाथ

https://www.youtube.com/watch?v=PKaA-Xu-Y2c

Tags

Advertisement