Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Soorma Social Media Reactions : दिलजीत दोसांझ के अभिनय का चला जादू, फैंस ने कहा- छा गए उस्ताद

Soorma Social Media Reactions : दिलजीत दोसांझ के अभिनय का चला जादू, फैंस ने कहा- छा गए उस्ताद

Soorma Social Media Reactions : दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूरमा रिलीज हो चुकी है. फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं फिल्म की रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement
Soorma Social Media Reactions live updates: Diljit Dosanjh's magical acting loved by audiences, fans said you are great
  • July 13, 2018 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा रिलीज हो चुकी है. फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है. फिल्म की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. फैंस को दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया फैंस दिलजीत की एक्टिंग के दीवाने हो गए है. फैंस को फिल्म को काफी पसंद आ रही है. लोगों ने फिल्म को इंस्पायरिंग फिल्म बता रहे हैं.

Soorma Social Media Reactions :

फिल्म सूरमा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज देखा रहा है. फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

https://twitter.com/JaypeeSingh18/status/1017642763599405056

बता दें कि फिल्म की कहानी पंजाब के एक छोटे कस्बे से शुरू होती है. उस कस्बे में अधिकतर लोग हॉकी खिलाड़ी बनने का सपना देखते है. संदीप सिंह ( दिलजीत दोसांझ) का भी हॉकी खिलाड़ी बनने का सपना होता है. लेकिन सही कोच ना मिलने की वजह वह अपने हॉकी खिलाड़ी बनने का सपना छोडे देते हैं. लेकिन उनके जीवन में हरप्रीत कौर आती है जो उन्हें हॉकी खिलाड़ी बनने के लिए पोस्ताहित करती है. जिसके बाद संदीप सिंह हॉकी खिलाड़ी का सपना देखते है और अपनी मेहनत से भारतीय हॉकी टीम में शामिल होते है. लेकिन उनको पेट में गोली लग जाती है जिसके वजह उनका लीवर खराब हो जाता है और जिसके कारण उनका हॉकी खेलना मुश्किल हो जाता है लेकिन वह हार नहीं मानते हैं, वह पूरी मेहनत के साथ एक बार फिर टीम में शामिल होते है, इस बार वह टीम के कप्तान भी चुने जाते हैं.

Soorma Box Office Collection Day 1 Live Updates: दिलजीत दोसांझ के अभिनय ने जीता दिल, 12 करोड़ हो सकती है सूरमा की पहले दिन की कमाई

Soorma review ratings live : दिलजीत दोसांझ के दमदार अभिनय के साथ सूरमा को फिल्म समीक्षक ने कहा दमदार

Soorma Movie Review Live Updates: संदीप सिंह के किरदार में सूरमा बने दिलजीत दोसांझ, पहले दिल जीत रहे हैं दर्शकों का दिल

Tags

Advertisement