बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा का नया गाना परदेसिया रिलीज हुआ है. गाने को राइजिंग स्टार 2 के विजेता हेमंत बृजवासी ने अपनी आवाज दी है. भारतीय हॉकी प्लेयर और पूर्व कप्तान संदीप सिंह की बायोपिक पर बनी सूरमा में दिलजीत संदीप सिंह के किरदार मे ंनजर आएंगे. गाना दिलजीत के कमर से नीचे से लकवा होने पर अब हॉकी न खेल पाने पर फिल्माया गया है.
परदेसिया गाना काफी खूबसूरत बन पड़ा है. गोली लगने की वजह से अपने अपंग हो जाने और अब देश के लिए हॉकी न खेल पाने के भाव और दर्द को दिलजीत ने गाने में बखूबी दर्शाया है. गाने को शंकर महादेवन, एहसान नूरानी, साहिल अख्तर और शहनाज अख्तर ने भी अपनी आवाज दी हैं जिसके बोल गुलजार साब ने लिखे है. फिल्म के अबतक तीन गाने रिलीज हो चुके हैं और सभी को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है.
दिलजीत के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी भी नजर आएंगे जो 13 जुलाई को बड़े पर्दे पर हॉकी खेलते नजर आएंगे. सूरमा शाद अली द्वारा निर्देशित की गई है और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और सीएस फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म की रिलीज से पहले दिलजीत संदीप सिंह के होमटाउन पहुंचे और वहां संदीप सिंह के पिता ने उन्हें संदीप की हॉकी गिफ्ट में दी जिससे संदीप ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड जीतवाए.
संदीप सिंह को एक ट्रेन यात्रा के दौरान 12 साल पहले गोली मारी गई थी जिसके बाद संदीप सिंह को 2 सालों तक लकवा होने की वजह से अपने खेल से दूर रहना पड़ा था. लेकिन संदीप के साहस और खेल के प्रति उनके प्यार ने उन्हें फिर से अपने पैरों पर ला खड़ा किया और फिर शुरु हुई उनकी जिंदगी और देश को कई पदक दिलवाए.
Sandeep Singh Profile: किस्मत साथ होती तो लंदन ओलिंपिक में भारत को हॉकी में गोल्ड दिलाते संदीप सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज पूर्वान्ह 11.45 बजे निगम बोध घाट पर…
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को एक संदेश…
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने बॉलीवुड के एक्टर्स को कड़ी फटकार लगाई…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह…