Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Soorma Song Pardesiya: हेमंत बृजवासी की आवाज में सुनिए दिलजीत दोसांझ की सूरमा का नया गाना परदेसिया

Soorma Song Pardesiya: हेमंत बृजवासी की आवाज में सुनिए दिलजीत दोसांझ की सूरमा का नया गाना परदेसिया

हॉकी प्लेयर संदीप सिंह पर बनी दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा का नया गाना परदेसिया रिलीज हुआ है जिसे राइजिंग स्टार 2 के विजेता हेमंत बृजवासी ने अपनी आवाज दी है. गाना संदीप सिंह के लकवाग्रस्त होने पर फिल्माया गाया हैं जिसके बोल गुलजार साहब ने लिखे है. संदीप सिंह गोली लगने की वजह से कमर के नीचे से लकवाग्रस्त हो गए थे जिसके बाद उन्हें 2 साल तक अपने खेल हॉकी से दूर रहना पड़ा.

Advertisement
diljit dosanjh soorma new song pardesiyan
  • July 9, 2018 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा का नया गाना परदेसिया रिलीज हुआ है. गाने को राइजिंग स्टार 2 के विजेता हेमंत बृजवासी ने अपनी आवाज दी है. भारतीय हॉकी प्लेयर और पूर्व कप्तान संदीप सिंह की बायोपिक पर बनी सूरमा में दिलजीत संदीप सिंह के किरदार मे ंनजर आएंगे. गाना दिलजीत के कमर से नीचे से लकवा होने पर अब हॉकी न खेल पाने पर फिल्माया गया है.

परदेसिया गाना काफी खूबसूरत बन पड़ा है. गोली लगने की वजह से अपने अपंग हो जाने और अब देश के लिए हॉकी न खेल पाने के भाव और दर्द को दिलजीत ने गाने में बखूबी दर्शाया है. गाने को शंकर महादेवन, एहसान नूरानी, साहिल अख्तर और शहनाज अख्तर ने भी अपनी आवाज दी हैं जिसके बोल गुलजार साब ने लिखे है. फिल्म के अबतक तीन गाने रिलीज हो चुके हैं और सभी को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है.

दिलजीत के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी भी नजर आएंगे जो 13 जुलाई को बड़े पर्दे पर हॉकी खेलते नजर आएंगे. सूरमा शाद अली द्वारा निर्देशित की गई है और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और सीएस फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म की रिलीज से पहले दिलजीत संदीप सिंह के होमटाउन पहुंचे और वहां संदीप सिंह के पिता ने उन्हें संदीप की हॉकी गिफ्ट में दी जिससे संदीप ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड जीतवाए. 

संदीप सिंह को एक ट्रेन यात्रा के दौरान 12 साल पहले गोली मारी गई थी जिसके बाद संदीप सिंह को 2 सालों तक लकवा होने की वजह से अपने खेल से दूर रहना पड़ा था. लेकिन संदीप के साहस और खेल के प्रति उनके प्यार ने उन्हें फिर से अपने पैरों पर ला खड़ा किया और फिर शुरु हुई उनकी जिंदगी और देश को कई पदक दिलवाए.

सूरमा स्टार दिलजीत दोसांझ पहुंचे संदीप सिंह के घर, गिफ्ट में पिता ने दी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली हॉकी

Sandeep Singh Profile: किस्मत साथ होती तो लंदन ओलिंपिक में भारत को हॉकी में गोल्ड दिलाते संदीप सिंह

Tags

Advertisement