Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Soorma Movie Social Media Review: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की सूरमा का फैंस में क्रेज, पंजाब से जम्मू तक मिल रहा प्यार

Soorma Movie Social Media Review: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की सूरमा का फैंस में क्रेज, पंजाब से जम्मू तक मिल रहा प्यार

Soorma Movie Social Media Review: संदीप सिंह की बायोपिक पर बनी सूरमा में एक्टर दिलजीत दोसांझ का अभिनय देखने के लिए फैंस उतावले हुए जा रहे है. एडवांस टिकट बुक कर चुके दिलजीत के फैंस जम्मू से लेकर पंजाब तक उन्हें ढे़र सारा प्यार भेज रहे है. सूरमा 13 जुलाई को रिलीज हो रही हैं और अभी से फैंस ने फिल्म को ब्लॉक बस्टर घोषित कर दिया है.

Advertisement
Soorma Social Media reactions Diljit dosanjh
  • July 12, 2018 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी की फिल्म सूरमा शुक्रवार 13 जुलाई को रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले ही फैंस के बीच सूरमा हिट हो गई है. फैंस ने अभी से फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकटे एडवांस में बुक कर ली है. अपने फेवरेट स्टार दिलजीत को बॉक्स ऑफिस पर संदीप सिंह के करिदार में देखने के लिए फैंस उतावले हुए जा रहे है.

उनकी एक्साइटमेंट पंजाब में ज्यादा नजर आ रही है. दिलजीत के चाहने वालों की संख्या पजाब में कई ज्यादा हैं तभी तो उनकी हर एक गाने से लेकर उनकी फिल्मों तक सभी को खूब पंसद किया जाता है. और अब भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की बायोपिक में दिलजीत का शानदार अभिनय को देखने के लिए फैंस से रुका नहीं जा रहा है. फिल्म के पोस्टर्स से लेकर गानों तक सभी फैंस के बीच खूब पॉप्युलर हो रहे है. 

तापनी पन्नू भी फिल्म सूरमा में हॉकी प्लेयर की भूमिका में नजर आएंगी. तापसी पहली बार एक हॉकी प्लेयर का करिदार निभा कर काफी खुश है. संदीप सिंह को 2 साल तक लकवा मार गया था और इस हादसे के बाद  करियर खत्म होने की कगार पर था लेकिन, उनका हौसला और खेल के प्रति उनका प्यार वापस उन्हें खेल में ले आया. खेल के मैदान पर वापसी कर संदीप ने देश को कई मेडल और वर्ल्ड रिकॉर्ड दिलवाए.

उनकी इसी कहानी को अब दिलजीत बड़े पर्दे पर निभा रहे हैं जिसे देखने के लिए फैंस के बीच क्रेज नजर आ रहा है. सचिन तेंदुलकर से लेकर रवि शास्त्री सभी दिलजीत की तारीफ करते हुए फिल्म को शानदार और दिल छू लेने वाली बता रहे है.

https://twitter.com/SatyajitDeshm12/status/1017291732105474049

https://twitter.com/Balinda_dosanjh/status/1017277028821856257

https://twitter.com/MukulChatterje6/status/1017254739736649728

https://twitter.com/sureshtriveni/status/1017234739948859392

Soorma Movie Review Live Updates: दिलजीत दोसांझ की सूरमा फिल्मी सितारों से लेकर फैंस के बीच हिट, रिलीज से पहले कहा- ब्लॉकबस्टर

Soorma Box Office Collections Prediction: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की सूरमा पहले दिन 3.50 करोड़ की कर सकती है कमाई

 

Tags

Advertisement