Soorma Review: तापसी पन्नू और दिलीजीत दोसांझ फिल्म 13 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह हैं. वहीं फिल्म रिव्यू की बात करें तो फिल्म का शानदार है. फिल्म कहानी बिलकुल भी बोरिंग नहीं है. साथ ही दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग काबिले तारिफ है.
बॉलीवुज डेस्क, मुंबई. दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा आज यानी 13 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर लोगों मे पहले से ही काफी उत्साह देखा जा रहा था. फिल्म की कहानी काफी के साथ साथ दिलजीत दोसांझ का अभिनय भी काबिले तारीफ है. फिल्म की कहानी हॉकी के राष्ट्रीय विजेता की जिंदगी पर आधारित है जिसका किरदार फिल्म में दिलजीत दोसांझ निभा रहे हैं.
सूरमा मूवी रिव्यू
स्टार- 3
स्टार कास्ट- दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू, अंगद बेदी
निर्देशक- शाद अली मूवी
सूरमा मूवी कहानी
फिल्म की कहानी 1984 से शुरू होती है. पंजाब के एक छोटे से कस्बे की जहां ज्यादातर लोग हॉकी खेलते थे. फिल्म में संजीप सिंह (दिलजीत दोसांझ) भी हॉकी खेलते है. संदीप का सपना भारतीय हॉकी टीम में शामिल होना होता है. बचपन में सख्त कोच मिलने के कारण वह अपनी हॉकी छोड़ देते हैं बाद में हरप्रीत (तापसी पन्नू) की एंट्री होती है जिसे संदीप एक ही नजर में प्यार कर बैठते हैं. हरप्रीत संदीप को फिर हॉकी खेलने का सपना दिखाती हैं जिसके बाद सदीप फिर हॉकी प्लेयर बनने का सपना देखनें लगते हैं. जिसके बाद वह अपनी मेहनत से हॉकी का महान प्लेयर बनते हैं. फिल्म में संदीप सिंह का संघर्ष भी दिखाया गया है जब एक दुर्घटना में वो पैरलाईज हो जाते हैं और दो साल तक हॉकी से दूर रहने का उनका दर्द फिल्म में दिखाया गया है. हॉकी का जुनून संदीप सिंह को उनके पैरों पर खड़ा करता है और एक बार फिर से संदीप पूरे जोश के साथ मैदान में उतरते हैं. इस बार भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बन वो देश को कैई मैडल दिलाते हैं.
सूरमा मूवी डायरेक्शन
फिल्म का डायरेक्शन काफी शानदार है. निर्देशक शाद अली ने फिल्म को बिल्कुल भी बोरिंग नहीं होने दिया है. फिल्म एक प्रवाह के साथ आगे बढ़ रही है. फिल्म के हर सीन को देखने के बाद फिल्म को अगले सीन को देखने की उत्सुकता बढ़ जाती है. फिल्म इमोशनल सीन भरमार है.
सूरमा मूवी एक्टिंग
एक्टिंग की बात करें तो दिलजीत दोसांझ ने एक्टिंग बेहतरीन है. दिलजीत की एक्टिंग काबीले तारीफ है. उन्होंने अपने रोल में जिस तरह ढले है वह काबिले तारीफ है. वहीं तापसी पन्नू और अंगद बेदी का भी अभिनय शानदार है. फिल्म में तापसी जहां दिलजीत दोसांझ की प्रेमिका का रोल निभा रही हैं तो वहीं अंगद बेदी उनके दोस्त का किरदार निभा रहे हैं. पिंक के बाद तापसी ने सूरमा में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है .