Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Soorma Movie Overseas UAE Review: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा को भारत ही नहीं UAE से भी मिला शानदार रिव्यू

Soorma Movie Overseas UAE Review: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा को भारत ही नहीं UAE से भी मिला शानदार रिव्यू

Soorma Movie Overseas UAE Review: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा को यूएई से भी जबरदस्त रिव्यू मिल गए है. सेलेब्रिटी मार्केटिंग एक्सपर्ट उमेर संधू ने फिल्म को 3.5 स्टार दिए है. भारत में भी फिल्म की तारीफ हो रही हैं और क्रिटिक तरण आदर्श ने भी फिल्म को 3.5 स्टार दिए है.

Advertisement
soorma UAE review
  • July 12, 2018 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी की फिल्म सूरमा को रिलीज से पहले भारत में अच्छे रिव्यू मिल रहे है. वहीं ओवरसीज और यूएई से अब फिल्म को अत्छे रिव्यू मिले है. सेलेब्रिटि मार्केटिंग और पीआर एक्सपर्ट, उमेर संधू ने यूएई से सूरमा के लिए तारीफ की है. फिल्म को उन्होंने 3.5  स्टार दिए है. उन्होंने आगे कहा- संदीप सिंह की बायोपिक को सम्मान.

 दिलीजीत दोसांझ ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया. उन्होंने आसानी से सफलता प्राप्त कर ली है. तापसी ने शो चुरा लिया है. अंगद बेदी फिल्म में भयानक है. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह का जन्म 27 फरबरी 1986 को हुआ था. भारतीय हॉकी के ड्रैग फ्लिकर संदीप को पेनाल्टी कार्नर स्पेशलिस्ट के रूप मे जाना जाता है.

 हॉकी में विशेष उपलब्धियों के लिए भारत सरकार ने संदीप को 2010 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया. फिलहाल संदीप सिंह हरियाणा पुलिस विभाग में डीएसपी रैंक पर कार्यरत हैं. संदीप हीरो हॉकी इंडिया लीग के पहले संस्करण में 11 गोल करके उस संस्करण में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाडी बन गए थे.

एक ट्रेन यात्रा के दौरान गोली लगने से दो साल तक लकवाग्रस्त हो चुके संदीप सिंह के हौसले, दृढ़ संकल्प और खेल के प्रति जुनून ने ही संदीप को वापस खेल के मैदान पर ला खड़ा किया. एक बार फिर उन्होंने देश के लिए कई पदक जीते और देश को गर्व महसूस कराया. फिल्म को फिल्मी सितारों से भी शानदार रिव्यू मिले हैं. शाबाना आजमी, सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री सभी संदीप सिंह की कहानी से एंस्पायर हो गए है.

https://twitter.com/sandhumerry/status/1017332098385039361

Soorma Movie Trade Analyst Review: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू के दमदार अभिनय के साथ सूरमा को ट्रेड एनलिस्ट ने दिए साढ़े तीन स्टार

Soorma Movie Social Media Review: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की सूरमा का फैंस में क्रेज, पंजाब से जम्मू तक मिल रहा प्यार

Tags

Advertisement