Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Soorma Good Man Di Laaltain Song: दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी की फिल्म ‘सूरमा’ का नया गाना ‘गुड मैन दी लालटेन’ रिलीज

Soorma Good Man Di Laaltain Song: दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी की फिल्म ‘सूरमा’ का नया गाना ‘गुड मैन दी लालटेन’ रिलीज

Soorma Good Man Di Laaltain Song: एक्टर और मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी की फिल्म 'सूरमा' का नया गाना 'गुड मैन दी लालटेन' रिलीज हो गया है. सूरमा के नए गाने 'गुड मैन दी लालटेन' को सिंगर सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान ने मिलकर गाया है. इसके अलावा दिलजी दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा के गाने 'गुड मैन दी लालटेन' के लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं. बता दें कि हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बॉयोपिक ‘सूरमा’ 13 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी.

Advertisement
Diljit Dosanjh, Taapsee Pannu and Angad Bedi starrer Soorma song Good Man Di Laaltain
  • June 29, 2018 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. Soorma Good Man Di Laaltain Song: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा का नया गाना ‘गुड मैन दी लालटेन’ रिलीज हो गया है. सूरमा का नया गाना ‘गुड मैन दी लालटेन’ अभिनेता दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अगंद बेदी पर फिल्यामा गया है. सूरमा का नया गाना ‘गुड मैन दी लालटेन’ पंजाबी ट्रेक सॉन्ग है. ‘गुड मैन दी लालटेन’ गाने में अंगद बेदी, दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू जश्न के मूड में नजर आ रहे हैं. दिलजीत दोसांझ स्टारर संदीप सिंह की बॉयोपिक ‘सूरमा’ 13 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी. सूरमा के गाने ‘गुड मैन दी लालटेन’ को सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है.

दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा के नए गाने के लिरिक्स  ‘गुड मैन दी लालटेन’ गुलजार ने लिखे हैं. इससे पहले सूरमा का पहला गाना इश्क दी बाजियान रिलीज किया गया था. इस गाने को शेयर करते हुए दिलजीत ने ट्विटर पर लिखा था- श्क दी बाजियान लाओं रोमांटिक फीलिंगा.. क्यों कि संदीप भाजी हमारे बहुत रोमांटिक हैं और हां फीलिंग्स में लाइक और शेयर करना मत भूल जाना.. इसके साथ ही उन्होंने अागे मजाक में लिखा वैसै गाना पूरा रखना चाहिए था मजा आने लगते ही खत्म हो जाता है.

बता दें कि हॉकी के पूर्व कप्तान संदीप सिंह को सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है, जिनकी ड्रैग करने की स्पीड 145 km/hr है. उनकी इसी शानदार स्पीड की वजह से उन्हें “फ्लिकर सिंह” के नाम से भी पहचाना जाता है. ‘सूरमा’ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह द्वारा प्रोड्यूस की गई है. दिलजीत दोसांझ स्टारर संदीप सिंह की बॉयोपिक ‘सूरमा’ 13 जुलाई, 2018 को रिलीज होने वाली है.

Tags

Advertisement