Soorma Box Office Collection Day 6 Live Updates: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म सूरमा अब तक बॉक्स ऑफिस पर 19.56 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. सूरमा ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ 77 लाख रुपए की कमाई की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सूरमा सातवे दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस कर सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर रही है. नेशनल हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म सूरमा ने बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन 1 करोड़ 77 लाख रुपए की कमाई की है. वहीं फिल्म सूरमा ने पांचवे दिन 1 करोड़ 94 लाख रुपए की कमाई की थी. दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ 20 लाख का बिजनेस किया थी. इसके अलावा सूरमा का बॉक्स ऑफिस पर सातवे दिन 95 लाख का बिजनेस कर सकती है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी की फिल्म सूरमा ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपए की कमाई की है. जबकि दिलजीत दोसांझ की सूरमा ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ 60 लाख रुपए का बिजनेस किया था, फिल्म का कलेक्शन दूसरे दिन 5.50 करोड़ रुपए रहा है, तो वहीं सूरमा ने बॉक्स ऑफिस पर 3.20 करोड़ रुपए का ओपनिंग डे कलेक्शन किया था.
दिलजीत और तापसी की फिल्म सूरमा ने रिलीज के बाद से अब तक 17 करोड़ 69 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में दिलजीत के अलावा तापसी पन्नू के अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है. फिल्म सूरमा में तापसी पन्नू दिलजीत के साथ लीड हीरोइन का किरदार निभा रही हैं. दिलजीत, तापसी के अलावा फिल्म में अंगद बेदी के अभिय की भी खूब चर्चा है. सूरमा फिल्म नेशनल हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बॉयोपिक है. सूरमा की कहानी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
#Soorma should collect ₹ 21 cr in Week 1, as per trending… Weekend 2 is crucial… Fri 3.20 cr, Sat 5.05 cr, Sun 5.60 cr, Mon 2 cr, Tue 1.94 cr, Wed 1.77 cr. Total: ₹ 19.56 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2018
#Soorma is holding well… Should maintain the same pace on remaining weekdays for a respectable total… Fri 3.20 cr, Sat 5.05 cr, Sun 5.60 cr, Mon 2 cr. Total: ₹ 15.85 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 17, 2018