बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म सूरमा विकेंड पर अच्छी कमाई की है. फिल्म नेशनल हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बॉयोपिक है. फिल्म 13 जुलाई को रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही फिल्म ने तीन दिन में 15.85 करोड़ की कमाई कर ली है. सूरमा ने चौथे दिन 2 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि सूरमा रिलीज के 5वें दिन 3 करोड़ के आस पास की कमाई कर सकती है.
सूरमा ने रिलीज के पहले दिन 3 करोड़ 20 लाख की कमाई की थी. दूसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने 5 करोड़ 5 लाख की कमाई की थी. तीसरे दिन 5 करोड़ 60 लाख की कमाई की है. रिलीज के बाद से अब तक फिल्म ने 13 करोड़ 85 लाख बॉक्स आफिस कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू के अभिनस को काफी सराहया जा रहा है.
सूरमा 13 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सूरमा दर्शको को काफी पसंद आ रही है. दर्शको को दिलजीत और तापसी का अभिनय काफी पसंद आ रहा है. सूरमा की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है.
सूरमा फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक बायोपिक फिल्म है जो हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की कहानी है. जिसे पर्दे पर पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ निभा रहे हैं. सूरमा को लेकर लोगं में दो वजह से एक्साइटमेंट एक तो दिलजीत दोसांझ की दमदार एक्टिंग और दूसरी संदीप सिंह की इंस्पायरिंग स्टोरी.
फिल्म में दिलजीत के अलावा तापसी पन्नू के अभिनय को भी काफी पसंद किया जा रहा है. तापसी फिल्म में दिलजीत के अपोजिट नजर आ रही हैं. तापसी सूरमा में संदीप सिंह की प्रेमिका के किरदार में नजर आ रही हैं. दोनों स्टार के अलावा फिल्म में अंगद बेदी का रोल भी काफी पसंद किया जा रहा है. सूरमा फिल्म 32 करोड़ के लागत से बनी हुई है. रिलीज के बाद से सूरमा अपनी लागत की आदी कमाई कर चुकी है.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…