Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Soorma Box Office Collection Day 5: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की सूरमा का जादू बरकरार, पांचवे दिन कमाए 1 करोड़ 84 लाख

Soorma Box Office Collection Day 5: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की सूरमा का जादू बरकरार, पांचवे दिन कमाए 1 करोड़ 84 लाख

Soorma Box Office Collection Day 5: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म सूरमा रिलीज के बाद से 17.69 करोड़ का बॉक्स आफिस कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म रिलीज के पांचवे दिन 1 करोड़ 84 लाख की कमाई कर चुकी है. ऐसे में सूरमा छठे दिन 3 करोड़ के आस पास की कमाई कर सकती है.

Advertisement
soorma-day-5-box-office-collaction
  • July 17, 2018 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म सूरमा विकेंड पर अच्छी कमाई की है. फिल्म नेशनल हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बॉयोपिक है. फिल्म 13 जुलाई को रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही फिल्म ने तीन दिन में 15.85 करोड़ की कमाई कर ली है. सूरमा ने चौथे दिन 2 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि सूरमा रिलीज के 5वें दिन 3 करोड़ के आस पास की कमाई कर सकती है.

सूरमा ने रिलीज के पहले दिन 3 करोड़ 20 लाख की कमाई की थी. दूसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने 5 करोड़ 5 लाख की कमाई की थी. तीसरे दिन 5 करोड़ 60 लाख की कमाई की है. रिलीज के बाद से अब तक फिल्म ने 13 करोड़ 85 लाख बॉक्स आफिस कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू के अभिनस को काफी सराहया जा रहा है.

Soorma Box Office Collection Day 5 

सूरमा 13 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सूरमा दर्शको को काफी पसंद आ रही है. दर्शको को दिलजीत और तापसी का अभिनय काफी पसंद आ रहा है. सूरमा की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है.

सूरमा फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक बायोपिक फिल्म है जो हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की कहानी है. जिसे पर्दे पर पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ निभा रहे हैं. सूरमा को लेकर लोगं में दो वजह से एक्साइटमेंट एक तो दिलजीत दोसांझ की दमदार एक्टिंग और दूसरी संदीप सिंह की इंस्पायरिंग स्टोरी.

फिल्म में दिलजीत के अलावा तापसी पन्नू के अभिनय को भी काफी पसंद किया जा रहा है. तापसी फिल्म में दिलजीत के अपोजिट नजर आ रही हैं. तापसी सूरमा में संदीप सिंह की प्रेमिका के किरदार में नजर आ रही हैं. दोनों स्टार के अलावा फिल्म में अंगद बेदी का रोल भी काफी पसंद किया जा रहा है. सूरमा फिल्म 32 करोड़ के लागत से बनी हुई है. रिलीज के बाद से सूरमा अपनी लागत की आदी कमाई कर चुकी है.

https://twitter.com/mrsannykumar/status/1018735832188968960

Soorma Box Office Collection Day 4 Live Updates: दिलजीत दोसांझ की सूरमा की कमाई की ग्राफ बढ़ा, चौथे दिन कमा सकती है 4 करोड़

Soorma Box Office Collection Day 3 highlights: सूरमा में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की जोड़ी ने जीता दिल, तीसरे दिन कर सकती है 9 करोड़ की कमाई

Tags

Advertisement