बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. सूरमा ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ 5 लाख रुपये की कमाई की है. सूरमा की शुक्रवार को धीमी शुरुआत हुई थी लेकिन दोपहर तक फिल्म ने फिर से रफ्तार में आ गई.
दिलजीत दोसांझ के स्टारडम को देखते हुए फिल्म ने पंजाब में अच्छी शुरिआत की है. इस हफ्ते सिनेमाघरों में सिर्फ सूरमा ही बड़ी फिल्म है इसके देखते हुए कहा जा सकता है कि सूरमा के तीरसे दिन 9 करोड़ का बिजनेस कर लेगी. दर्शको को दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की एक्टिग पंसद आ रही है. फिल्म ने अब तक 8 करोड़ 25 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा रिलीज के दूसरे दिन 6 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई है. तीसरे दिन सूरमा बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ की कमाई कर सकती है. फिल्म ने पहले दिन 3.20 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
सूरमा फिल्म के बारे में सितारों के अलावा फैंस भी अपनी राय दे रहे हैं. फैंस को जहां एक और संदीप सिंह की कहानी पसंद आ रही है वहीं दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग भी काफी पसंद आ रही है.
सूरमा फिल्म की बात करें तो फिल्म नेशनल हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बायोपिक है. जिसमें उनका किरदार पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ उनका रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में तापसी पन्नू संदीप सिंह की प्रेमिका हरप्रीत कौर का रोल प्ले कर रही हैं. तापसी और दिलजीत की जोड़ी दर्शको को काफी पसंद आ रही है.
वहीं अंगद बेदी के रोल को भी काफी पसंद किया जा रहा है. सूरमा के दौरान इंडियन प्लेयर संदीप सिंह जीवन के उतार चढाव को बखूबी दिया गया है कि कैसे वो गोली लगने के चलते दो साल कर लकवाग्रस्त हो जाते हैं लेकिन उनकी लगन और हॉकी के प्रति उनका प्यार दोबारा उन्हे हॉकी टीम में वापसी करवाता है और अजीमशाह ट्रॉफी जीतते हैं.
दिलजीत दोसांझ की सूरमा रिलीज होते ही उनका मोम का पुतला लगने वाला है. बता दें कि, दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में दिलजीत दोसांझ का वैक्यीम स्टेचु लगेगा.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…