Soorma box office collection day 1: 13 जुलाई को दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म 'सूरमा' रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ की कमाई की है. दर्शको को दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की एक्टिंग पसंद आ रही है. सूरमा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 5 करोड़ की कमाई कर लेगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा रिलीज हो चुकी है. फिल्म भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है. फिल्म के फर्स्ट शो में टिकट काउंटर पर दर्शकों की भीड़ दिखी. दिलजीत दोसांझ संदीप सिंह के किरदार में जान फूंकने में कामयाब रहे. वहीं तापसी पन्नू और अंगद बेदी भी अभिनय के उस्ताद हैं इस फिल्म में उन्होंने ये साबित कर दिया है. सूरमा पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ की कमाई की है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. सूरमा दूसरे दिन 5 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेगी.
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा रिलीज के पहले दिन 3.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई है. दूसरे दिन सूरमा बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ की कमाई कर सकती है.
After a slow start in morning shows [North India opening was good due to Diljit Dosanjh’s stardom], #Soorma gathered momentum from evening onwards… Is looking at substantial growth on Sat and Sun thanks to strong word of mouth… Fri ₹ 3.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 14, 2018
बॉक्स ऑफिस पर सूरमा का जलवा पहले दिन शानदार चल रहा है. दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. कहा जा रहा है फिल्म अगले दो दिन अच्छी कमाई कर सकती है.
#SoormaReview public verdict:
Just shot the aam janta's take on #Soorma. Common words heard were – "inspiring" & "emotional"
Most people lauded @diljitdosanjh in the role of @flickersingh. . Overall, it seems like a decent watch! @taapsee @Imangadbedi
Audience review ⭐️⭐️⭐️— Mimansa Shekhar (@mimansashekhar) July 13, 2018
सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हर कोई फिल्म की कहानी के साथ साथ दिलजीत और तापसी के अभिनय को पसंद कर रहा है. पिंक के बाद तापसी का ये जोरदार अभिनय है. ऐसा फिल्म समीक्षक भी मानते हैं.
https://twitter.com/ojaswitavij06/status/1017626000572678144
@diljitdosanjh bhai ji भाई जी आपकी सब मूवी बहुत ही शानदार लगती और यह भी शानदार हिट होगी भगवान से प्रार्थना करता हूं आपकी मूवी सुपर डुपर हिट जाए और मेरा आज शाम का sow है आज देखने जाऊंगा जय हिंद#SoormaReview https://t.co/RBeewz41wY
— vikram rajpurohit हिंदू (@vickychawndiya) July 13, 2018
फिल्म सूरमा में भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप के जीवन को दर्शाया गया है. फिल्म की शुरुआत पंजाब के छोटे से गांव से शुरू होती है, जहां हर नौजवान हॉकी खिलाड़ी बनने का सपना देखता है. वहीं सपना संदीप सिंह ने भी देखा था. लेकिन सही कोच ना मिलने के कारण वह हॉकी खिलाड़ी बनने का सपना छोड़ देते हैं. लेकिन जब उनकी जिंदगी में हरप्रित कौर आती है और वह संदीप को हॉकी खिलाड़ी बनने के लिए प्ररेणा देती है. उसके बाद अपनी मेहनत से वह भारतीय हॉकी टीम में शामिल हो जाते है.