टाटा स्काई द्वारा सोनी पिक्चर्स और सोनी टुडे नेटवर्क के सभी चैनलों को अपने यहां से चलाना बंद किए जाने के बाद से अमिताभ बच्चन का कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति न देख पाने वालों में काफी गुस्सा है. लोग ट्विटर पर ये गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
नई दिल्ली. डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर टाटा स्काई ने सोनी पिक्चर्स और सोनी टुडे नेटवर्क के सभी चैनलों को अपने यहां से चलाना बंद कर दिया है. ऐसे में टाटा स्काई के ग्राहकों में सोनी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति न देख पाने को लेकर गुस्सा है. दरअसल टाटा स्काई ने कहा था कि वह अगले महीने से सोनी पिक्चर्स और टीवी टुडे के चैनल नहीं दिखाएगा लेकिन 1 अक्टूबर को जब लोगों ने टीवी खोला तो उन्हें टाटा स्काई पर सोनी चैनल नहीं दिखाई पड़ा. ऐसे में लोग आक्रोशित हो गए और ट्विटर के जरिए जमकर अपना गुस्सा निकाला.
टाटा स्काई का सोनी जैसे अनेक कई चैनलों से करार है हालांकि कुछ दिन पहले से ही चैनल प्रसारण के बजाए, उपयोगकर्ताओं को उनके टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देने के लिए एक संदेश प्रदर्शित किया जा रहा था जिससे चैनल वापस आ जाएगा लेकिन लोगों के अनुसार मिस कॉल सेवा भी काम नहीं कर रही है.
नाराज लोगों ने कहा कि टाटा स्काई से निराश हैं क्योंकि केबीसी नहीं देख पा रहे. एक अन्य यूजर ने लिखा टाटा स्काई की सर्विस हर दिन बदतर होती जा रही है. एक शख्स ने ट्विटर पर टाटा स्काई और सोनी के क्लैश को लेकर लिखा- अरे टाटा वाले किसी के सामने तो झुक जाओ. असल में सोनी टीवी ने तुम्हें सही जवाब दिया है. सोनी तुमने सही जवाह दिया हालांकि इसका खामियाजा सब्सक्राइबर्स को झेलना पड़ा.
I missed watching KBC because @SonyTV is not coming on @TataSky
I am very disappointed and want Sony back. #WhyisSonyNotComing @SrBachchan— Jatin Israni 🇮🇳 (@JatinKiDuniya) October 1, 2018
https://twitter.com/nigamudit7/status/1046815883253993473
Even giving missed calls is not helping
— Shreeti Bhargava (@bhsh22) October 1, 2018
Arey #Tata wale kise ke samne to jhuk jaoo.Actually #SonyTV has given befitting reply to #Tatas.Its TIT for TAT.Finally they are now giving services of all SonyTv channels but number ghumao. Sony your were the right person to deal Tatas.However we poor subscribers have to suffer.
— JS (@jagdishsahu9784) October 1, 2018
"Tag Line":- kab tak rokoge!! Then I switched to DTH … and discontinue Tata Sky 👍🏾
— Sunny Thusoo 🇮🇳 (@SunnyThusoo1) October 1, 2018
Pathetic service TataSky DTH&Broadcaster SONY TV. CallCentre Nos. of TataSky r busy or nt responding& Nos. mentioned for missedcall r wrong or nt reachable. Surpringly no. 7406290123 on Channel No. 130 is showing in true caller ID as "TataSky Chodie, Chor Company". What is this ?
— Dhiraj Bhasin (@DhirajBhasin1) October 1, 2018
https://twitter.com/soundariyuvaraj/status/1046831297539104769
राखी सावंत, डॉली बिंद्रा, KRK सहित ये हैं Bigg Boss के 5 बवाली, सलमान खान के शो में काटा था हंगामा