Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनी टीवी टाटा स्काई और केबीसी: लोग नहीं देख पाए अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति तो ट्विटर पर निकाला गुस्सा

सोनी टीवी टाटा स्काई और केबीसी: लोग नहीं देख पाए अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति तो ट्विटर पर निकाला गुस्सा

टाटा स्काई द्वारा सोनी पिक्चर्स और सोनी टुडे नेटवर्क के सभी चैनलों को अपने यहां से चलाना बंद किए जाने के बाद से अमिताभ बच्चन का कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति न देख पाने वालों में काफी गुस्सा है. लोग ट्विटर पर ये गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement
tata sky and sony tv
  • October 2, 2018 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर टाटा स्काई ने सोनी पिक्चर्स और सोनी टुडे नेटवर्क के सभी चैनलों को अपने यहां से चलाना बंद कर दिया है. ऐसे में टाटा स्काई के ग्राहकों में सोनी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति न देख पाने को लेकर गुस्सा है. दरअसल टाटा स्काई ने कहा था कि वह अगले महीने से सोनी पिक्चर्स और टीवी टुडे के चैनल नहीं दिखाएगा लेकिन 1 अक्टूबर को जब लोगों ने टीवी खोला तो उन्हें टाटा स्काई पर सोनी चैनल नहीं दिखाई पड़ा. ऐसे में लोग आक्रोशित हो गए और ट्विटर के जरिए जमकर अपना गुस्सा निकाला.

टाटा स्काई का सोनी जैसे अनेक कई चैनलों से करार है हालांकि कुछ दिन पहले से ही चैनल प्रसारण के बजाए, उपयोगकर्ताओं को उनके टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देने के लिए एक संदेश प्रदर्शित किया जा रहा था जिससे चैनल वापस आ जाएगा लेकिन लोगों के अनुसार मिस कॉल सेवा भी काम नहीं कर रही है.

नाराज लोगों ने कहा कि टाटा स्काई से निराश हैं क्योंकि केबीसी नहीं देख पा रहे. एक अन्य यूजर ने लिखा टाटा स्काई की सर्विस हर दिन बदतर होती जा रही है. एक शख्स ने ट्विटर पर टाटा स्काई और सोनी के क्लैश को लेकर लिखा- अरे टाटा वाले किसी के सामने तो झुक जाओ. असल में सोनी टीवी ने तुम्हें सही जवाब दिया है. सोनी तुमने सही जवाह दिया हालांकि इसका खामियाजा सब्सक्राइबर्स को झेलना पड़ा.

https://twitter.com/nigamudit7/status/1046815883253993473

https://twitter.com/soundariyuvaraj/status/1046831297539104769

राखी सावंत, डॉली बिंद्रा, KRK सहित ये हैं Bigg Boss के 5 बवाली, सलमान खान के शो में काटा था हंगामा

KBC 10 September Highlights In Hindi: प्रीति किमता ने केबीसी में जीते 6 लाख 40 हजार, अमिताभ बच्चन ने भी की तारीफ

Tags

Advertisement