मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री का मसीहा कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी, सोनाली सूद का मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया है. बता दें, यह एक्सीडेंट 24 मार्च को हुआ, जिस दौरान उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना के समय सोनाली के साथ उनकी बहन का बेटा और एक अन्य महिला भी कार में मौजूद थीं। दुर्घटना के बाद सोनाली सूद को नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल पहुंचे सोनू सूद
अभिनेता सोनू सूद हादसे की खबर मिलते ही 25 मार्च की सुबह नागपुर अस्पताल पहुंचे और फिलहाल वह अपनी पत्नी के साथ हैं और उनकी देख-रेख कर रहे हैं. बता दें, इस हादसे को लेकर सोनू सूद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोनाली अब ठीक हैं और किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है। उन्होंने इसे ईश्वर का आशीर्वाद बताते हुए कहा, “यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि वह बिना किसी बड़ी हानि के बच निकलीं। ओम साई राम।”
कब हुई थी शादी
सोनू सूद और सोनाली की मुलाकात नागपुर में इंजीनियरिंग और एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 25 सितंबर 1996 को शादी कर ली थी। वहीं कपल के दो बेटे, अयान और इशांत हैं। सोनाली सूद भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन उन्होंने पति सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ में बतौर प्रोड्यूसर काम किया था। सोनू सूद अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखते हैं और अपनी फैमिली को मीडिया अटेंशन से दूर रखना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें: खुद को इनफ्लूएंसर्स कह रहे, अच्छी जगह दिमाग लगाओ…कुणाल कामरा विवाद पर बोली कंगना रनौत