पटना : बॉलीवुड के मसीहा सोनू सूद इन दिनों बिहार के पटना पहुंचे हैं. जहां पटना पहुँचते ही उनकी गाड़ी को लोगों ने घेर लिया. इस बीच उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह लिट्टी चोखा खाते भी दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड के विलेन और जनता के मसीहा सोनू सूद बिहार पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया है.वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसा पटना पहुँचते ही सोनू सूद का स्वागत बिहार के फेमस लिट्टी चौखा से हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सोनू सूद का स्वागत करने के लिए सैंकड़ों की भीड़ एयरपोर्ट पर जमा हो जाती है. सोनू सूद को उनकी गाड़ी में बैठे घुमते देखा जा सकता है जहां से वह अपने फैंस को वेव भी कर रहे हैं और सन रूफ से ऊपर उठते हुए लिट्टी चोखा का मज़ा भी ले रहे हैं. इस वीडियो को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इस वीडियो को साझा करते हुए सोनू सूद लिखते हैं, “बिहार ने मेरा स्वागत लिट्टी-चोखा से किया है. आभार!” इस कैप्शन के आखिर में उन्होंने हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया है और इसके अलावा एक नमस्ते वाला इमोजी भी पोस्ट किया है. वीडियो में फैंस से घिरे सोनू सूद को देखा जा सकता है जहां लोग उनकी एक झलक भर देखने के लिए गाड़ी के पीछे-पीछे भाग रहे हैं. इस दौरान सोनू सूद के गले में सफेद कपड़ा और फूलों की माला देखी जा सकती है. सोनू के चारो ओर मीडिया भी मौजूद है और फैन्स जोर-जोर से सोनू सूद जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.
महज कुछ घंटों में इस वीडियो पर चार लाख व्यूज आ चुके हैं. सोनू सूद के फैंस पूरी दुनिया में कोने-कोने में मौजूद हैं. बता दें, सोनू सूद की लोकप्रियता कोरोना काल के बाद से बढ़ी है. उन्होंने हजारों लोगों की मुश्किल समय में मदद की थी जिसके बाद वह आज भी समाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं. इसलिए उन्हें सम्मानित करने के लिए पटना के स्कूल में बुलाया गया था जिसके बाद ये वीडियो सामने आया.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…