Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनू सूद के इस बयान से हिल गया बॉलीवुड, बोले- बुरी हिंदी फिल्मों…

सोनू सूद के इस बयान से हिल गया बॉलीवुड, बोले- बुरी हिंदी फिल्मों…

नई दिल्ली, इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अपनी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में हैं. जहां बी टाउन के मसीहा लोगों की मदद के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं. सोनू सूद ने हिंदी फिल्मों में तो अपना नाम कमाया ही है साथ ही उनके कैरियर के अहम दौर साउथ इंडस्ट्री से होकर गुजरता है. […]

Advertisement
  • May 30, 2022 10:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अपनी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में हैं. जहां बी टाउन के मसीहा लोगों की मदद के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं. सोनू सूद ने हिंदी फिल्मों में तो अपना नाम कमाया ही है साथ ही उनके कैरियर के अहम दौर साउथ इंडस्ट्री से होकर गुजरता है. ऐसे में वर्तमान में चल रहा हिंदी सिनेमा और टॉलीवुड के मुद्दे पर उनका बयान अहम हो जाता है. जहां सोनू सूद का हाल ही में दिया बयान इस विवाद को फिर सुलगाता दिखाई दे रहा है.

क्या बोले सोनू?

साउथ सिनेमा पर अपने विचार साझा करते हुए सोनू सूद ने हाल ही कि एक बातचीत के दौरान बताया, साउथ की फिल्में उन्हें बुरी हिंदी फिल्मों से बचाती है. उनके शब्दों में, मैं हमेशा से स्क्रिप्ट्स को लेकर सिलेक्टिव रहता हूं, चाहे वह हिंदी हों या तेलुगू या तमिल, साउथ फिल्में मुझे बुरी हिंदी फिल्मों को करने से बचाती आई हैं जहां कई बार ऐसा समय आता है जब आप केवल इसलिए काम करते हैं ताकि आपको बड़ी फिल्म मिल सके लेकिन साउथ फिल्में मुझे इन सबसे दूर रखती आई हैं.’

पृथ्वीराज में आएँगे नज़र

बता दें, इस समय सोनू सूद रियलिटी टीवी शो रोडीज़ को भी होस्ट करते नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा उन्हें जल्द ही अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म पृथ्वीराज में देखा जाएगा. जहां अभिनेता चांद बरदाई के किरदार में दिखाई देंगे. आपको बता दें, यह फिल्म अपने ट्रेलर से ही काफी अच्छा बज बना चुकी है. जिसमें मनुष्य छिल्लर की खूबसूरती देखने लायक है और एक्शन भी काफी धमाकेदार दिखाई दे रहा है.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement