मुंबई: बिग बॉस 18 के घर में फैमिली वीक के बाद वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है। इस बार वीकेंड का वार में अभिनेता सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह को प्रमोट करने बिग बॉस के घर पहुंचेंगे। शो के होस्ट सलमान खान के साथ सोनू मंच शेयर करेंगे और दोनों का डांस भी देखने को मिलेगा। सोनू सूद ने सलमान के साथ फिल्म दबंग में काम किया है और दोनों की दोस्ती जगजाहिर है। फतेह 10 जनवरी को रिलीज हो रही है और इसी सिलसिले में सोनू घर में एंट्री कर एक टास्क करवाएंगे।
प्रोमो में दिखाया गया है कि सोनू सूद सभी घरवालों से मिलते हैं और उन्हें नए साल के मौके पर एक टास्क देते हैं। टास्क में घर के सदस्यों को यह बताना था कि किसे पुराने बोझ को छोड़ देना चाहिए। करणवीर मेहरा ने ईशा सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अविनाश की परछाई में खेल रही हैं। इस पर ईशा ने पलटवार करते हुए करण और चुम के रिश्ते पर तंज कसा।
वहीं सोनू ने विवियन डीसेना से पूछा कि घर में सबसे ज्यादा फुटेज कौन चाहता है। विवियन ने करणवीर का नाम लिया और कहा कि वह हर जगह पोक करते हैं, चाहे उनकी जरूरत हो या नहीं। करणवीर ने जवाब देते हुए कहा कि यह घर उनका है और हर मुद्दा भी उनका है। विवियन ने करण पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर लड़ाई करवाना चाहते हैं।
इस टास्क के बाद करणवीर और विवियन के बीच टशन बढ़ती नजर आ रही है। वहीं फैमिली वीक में कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने आकर उनके गेम को लेकर अहम बातें बताईं। इस दौरान विवियन डीसेना की पत्नी नौरान ने साफ कहा कि करणवीर मेहरा उनका सच्चा दोस्त नहीं है। नौरान ने विवियन को खुलकर गेम खेलने और अपने दुश्मनों को जवाब देने की सलाह दी। अब देखना यह होगा कि आने वाले एपिसोड्स में यह तनाव गेम को किस दिशा में लेकर जाता है।
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दो लड़कियों को हुआ इश्क, शादी करने के लिए पहुंची थाने, लगाई पुलिस से गुहार
मंगलवार की सुबह-सुबह धरती डोली. बिहार के सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में भूकंप…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…