Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनू सूद ने ठुकराया CM बनने का अवसर, कहा मैं धर्मों में भेदभाव नहीं करता, मेरी स्वतंत्रता छीन जाती

सोनू सूद ने ठुकराया CM बनने का अवसर, कहा मैं धर्मों में भेदभाव नहीं करता, मेरी स्वतंत्रता छीन जाती

लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों और श्रमिकों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अपनी दरियादिली से पूरे देश का दिल जीता। सोनू सूद ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें न केवल राज्यसभा सदस्यता का ऑफर मिला, बल्कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बनने का भी प्रस्ताव दिया गया था।

Advertisement
Sonu Sood rejected the opportunity to become CM, said I do not discriminate among religions, my freedom would have been taken away
  • December 26, 2024 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 13 hours ago

मुंबई: लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों और श्रमिकों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अपनी दरियादिली से पूरे देश का दिल जीता। फंसे हुए लोगों की मदद के लिए उन्होंने न केवल अपनी संपत्ति गिरवी रख दी, बल्कि जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की। इस बीच एक वक्त ऐसा भी आया जब सोनू सूद को राजनीति में शामिल होने और सीएम बाने जैसे बड़े-बड़े प्रस्ताव मिले, लेकिन एक्टर ने उन सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया। हाल में एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बात खुलासा किया है.

मिला मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव

सोनू सूद ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें न केवल राज्यसभा सदस्यता का ऑफर मिला, बल्कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बनने का भी प्रस्ताव दिया गया था। “मुझे सीएम बनने का ऑफर दिया गया। वहीं जब मैंने मना किया तो मुझे कहा गया कि सीएम बन जाओ”। इसके साथ उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव उन्हें बड़े लोगों की ओर से आए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सोनू सूद ने बताया कि राजनीति में शामिल होकर वे अपनी लोकप्रियता का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन सोनू सूद ने इस पर कहा, “ऊंचाई पर जाना अच्छी बात है, लेकिन वहां टिके रहना मुश्किल होता है। कई कलाकार ऐसे प्रस्ताव पाने का सपना देखते हैं, लेकिन मैंने इन्हें ठुकरा दिया।”

राजनीति में क्यों दूर सोनू सूद

सोनू सूद ने राजनीति में न जाने की वजह भी साफ बताई है. उन्होंने कहा, “राजनीति में लोग या तो पैसा कमाने आते हैं या सत्ता पाने। मेरी इनमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं लोगों की मदद पहले से ही कर रहा हूं। राजनीति में जाने पर जवाबदेह होना पड़ेगा,और मेरी स्वतंत्रता खत्म हो जाएगी।” इसके अलावा एक्टर ने कहा राजनीति में जाति, धर्म और भाषा के आधार पर काम करना पड़ता है, जबकि वह बिना किसी भेदभाव के सभी की मदद करते हैं। “मुझे किसी के प्रति जवाबदेह होने से डर लगता है, इसलिए मैंने राजनीति में जाने से इनकार कर दिया”।

अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करे तो सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फिल्म “फतेह” के प्रमोशन में व्यस्त है, जो कि 19 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इससे ये साफ़ ज़ाहिर है कि भले ही एक्टर समाज सेवा का कार्य कर रहे हो लेकिन वो अभिनय की दुनिया से दूर नहीं गए है और नए साल वे दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन करेंगे तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी से मुलाकात, महिला की मौत के बारे में होगी चर्चा

Advertisement