नई दिल्ली, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल हो चुकी है. यह खिलाड़ी कुमार की दूसरी फिल्म है जिसने इतना खराब प्रदर्शन किया है. इस फ़िल्म में एक लंबे अरसे के बाद बी टाउन के मसीहा सोनू सूद को भी देखा गया. अब उन्होने फ़िल्म के खराब बॉक्स आफिस कलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान संरात पृथ्वीराज के अच्छे कलेक्शन न कर पाने और सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म उनके लिए काफी खास है साथ ही वह कितने शुक्रगुजार हैं कि उन्हें यह किरदार निभाने का मौका मिला. आगे अभिनेता नर दर्शकों का उनके इस किरदार को प्यार देने के लिये धन्यवाद भी किया है. हालांकि अभिनेता ने इस खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर भी बात की.
सोनू सूद ने फ़िल्म को लेकर किये कलेक्शन पर कहा कि उनकी फ़िल्म ने उतना कलेक्शन नही किया जितने की उम्मीद थी. महामारी के बाद चीज़े काफी बदल गई हैं. हमें इस बात को स्वीकारना होगा. अभिनेता ने आगे कहा कि वह बहुत खुश हैं और लोगों ने जितना भी प्यार दिखाया है वह उनके लिये बहुत है. बता दें अक्षय की मेगा बजट फ़िल्म ने तीन दिन के अंदर 40 करोड़ का ही बिज़नेस किया है जो कि शेयर की गई स्क्रीन्स के मुकाबले काफी कम है. फिलहाल फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिनों में महज 5 करोड़ ही हो पाया है. ख़बरों की मानें तो इस फिल्म को बनाने के लिए ही कुल 200 करोड़ का बजट लगा है।
इस समय अक्षय के सामने अगर कोई फिल्म टक्कर बनकर कड़ी है तो उन्हीं की फिल्म भूलभुलैया का सीक्वल. अक्षय ने साल 2007 यह फिल्म की थी जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसके सीक्वल में कार्तिक को कास्ट किया गया जो एक शानदार और कामयाब एक्सपेरिमेंट निकला. कार्तिक की फिल्म भूलभुलैया 2 इस समय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अब फिल्म की इस कामयाबी को तरन आदर्श ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट कर साझा किया है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…