नई दिल्ली, कोरोना काल में लाखों लोगों की मदद करने वाले मसीहा सोनू सूद ने अब अपने जीवन पर अपनी अच्छी छवि का प्रभाव बताया है. जहां उन्होंने बताया है कि अब उन्हें कोई नेगेटिव रोल नहीं मिल रहा है.
कोरोना काल के समय कई ऐसे स्टार्स थे जिन्होंने आम लोगों तक मदद पहुंचाई थी. लेकिन अगर किसी अभिनेता को इस बीच मसीहा कहा जाता है तो वह सोनू सूद है. उन्होंने कई ज़िन्दगियों को बचाया था. लेकिन अब लाखों जीवन बचाने वाले सोनू सूद को भी अब शायद मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. या ये उनके लिए अच्छी खबर है? दरअसल आज तक सुनु सूद ने पर्दे पर सिर्फ नेगेटिव किरदारों को ही निभाया है. इस बात को हम उनकी चॉइस कहें या फिर उनका करैक्टर चॉइस लेकिन उनका कहना है कि अब उन्हें मसीहा के टैग के बाद नेगेटिव किरदार मिलने बंद हो गए हैं.
सोनू सूद ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि अब उन्हें नेगेटिव यानि विलन आदि के किरदार का प्रस्ताव मिलना बंद हो चुका है. उनके शब्दों में आखिर कौन एक रियल लाइफ हीरो को बड़े पर्दे पर नेगेटिव रोल में देखना पसंद करेगा? नेगेटिव रोल्स के बारे में वह कहते हैं महामारी के समय में मैंने जो मदद की ये उसकी वजह से है. यहां तक की इससे पहले भी मैंने जो नेगेटिव रोल किये हैं उसकी भी स्क्रिप्ट को अब बदला जा रहा है. मुझे अब लगने लगा है कि मेरे लिए ये सब एक नया अनुभव है. मैं बस आशा कर रहा हूँ कि मेरे लिए सबकुछ एकदम सही हो.
लोगों के बीच मसीहा बनकर नाम कमाने वाले सोनू सूद को इस समय एमटीवी के शो रोडीज़ में होस्ट करते हुए देखा जा सकता है. इसमें वह एक दमदार पर्सनालिटी के रूप में नज़र आ रहे हैं जो दर्शकों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है. शो के बारे में भी उन्होंने इस दौरान बात की और कहा, कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह का शो कभी ऑफर होगा. जहां मुझे होस्टिंग करनी होगी. मेरे लिए ये एक नया अनुभव है और इस शो को भी मैं साहस से भरा हुआ मानता हूँ.
यह भी पढ़ें:
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…