पटना : बीते दिनों पटना अतिक्रमण हटाओं आंदोलन के तहत मशहूर ग्रेजुएटेड चायवाली उर्फ़ प्रियंका गुप्ता का ठेला हटा दिया गया था. जिसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह रोते बिलखती हुईं नज़र आ रही थीं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उनका ठेला उन्हें वापस दे दिया गया लेकिन इस मामले ने तूल पकड़ ली. अब ये वीडियो बॉलीवुड के मसीहा कहलाने वाले सोनू सूद तक पहंच गया है. जहां इस बार भी वह चायवाली प्रियंका गुप्ता के सुपर हीरो बनकर सामने आए हैं.
दरअसल हाल ही में सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट से प्रियंका का वीडियो शेयर करते हुए एक नोट साझा किया था. इस नोट में उन्होंने लिखा, ‘प्रियंका की चाय की दुकान के लिए बंदोबस्त हो गया है. अब कोई भी उनसे हटने के लिए नहीं कहेगा. मैं भी जल्द बिहार आऊंगा और आपकी चाय का मजा उठाऊंगा.’ बता दें, वीडियो में प्रियंका ने रोते हुए मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए थे. बीते दिनों भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी अपने इंस्टा पर उनके लिए आवाज़ उठाई थी. फिलहाल प्रियंका को उनका ठेला वापस दे दिया गया है. जहां इस बार भी बॉलीवुड के मसीहा सोनू सूद की जमकर सराहना की जा रही है.
वीडियो में प्रियंका कहती हैं, ”मैं अपनी हद भूल गई थी. मुझे लगा था कि मैं बिहार में कुछ अलग कर सकती हूं, लेकिन यह बिहार है जहां लड़कियों की औकात किचन तक सीमित रहती है. यहां पर लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक़ नहीं है. पटना में बहुत से ठेले गैर कानूनी तरीके से लगाए होते हैं लेकिन सिस्टम वहां एक्टिव नहीं होता. लेकिन जब किसी लड़की का अपना बिजनेस होता है तो उसे बार-बार परेशान किया जाता है.” वीडियो में प्रियंका दावा करती हैं कि उन्होंने कमिश्नर के इजाजत देने के बाद कुछ दिनों के लिए एक स्थान पर अपना ठेला लगाया था. लेकिन बावजूद इसके उनका ठेला हटा दिया गया. प्रियंका ने आगे कहा, ”हम अपनी कंपनी बंद करके घर वापस जा रहे हैं और पटना नगर निगम और बिहार कि सिस्टम का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे मेरी औकात दिखा दी.”
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…