Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनू सूद ने घर वालों को दिया टास्क, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना ने दिखाया टशनबाजी

सोनू सूद ने घर वालों को दिया टास्क, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना ने दिखाया टशनबाजी

फिर विवियन को बुलाया जाता है और पूछा जाता है कि घर में कौन है जो फुटेज का भूखा है. इस पर विवियन कहती हैं कि इस घर में एक ही शख्स है, जो जरूरत न होने पर भी बोलता है.

Advertisement
  • January 5, 2025 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 में नए साल के जश्न और फैमिली वीक के बाद वीकेंड आ गया है. फैमिली वीक में प्रतियोगियों के परिवारों ने उन्हें यह स्पष्ट कर दिया कि कौन उनका दोस्त है और कौन उनका दुश्मन है. मेकर्स से लेकर उनकी पत्नी नौरन तक ने विवियन डीसेना को खुलकर अपना गेम खेलने को कहा है. जो लोग आपको धोखा दे रहे हैं उन्हें जवाब दें और अपनी बात सबके सामने रखें. नौरन ने विवियन को साफ कह दिया है कि करणवीर मेहरा उनके दोस्त नहीं हैं. हालांकि ये बात खुद करणवीर कई बार कह चुके हैं.

वीकेंड का वार

इस बीच वीकेंड का वार में एक्टर सोनू सूद घर में एंट्री लेंगे. उनके द्वारा दिए गए टास्क के बाद एक बार फिर करणवीर और विवियन के बीच तनाव देखने को मिलेगा. दरअसल, सोनू सूद अपनी आने वाली फिल्म फतेह का प्रमोशन करने बिग बॉस 18 के मंच पर पहुंचेंगे. सोनू सूद शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज भी शेयर करेंगे और उनके साथ डांस भी करेंगे. सलमान और सोनू सूद के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों ने दबंग में भी साथ काम किया है. सोनू सूद की ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. एक्टर बिग बॉस के घर के अंदर जाएंगे और सभी सदस्यों को एक टास्क देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अविनाश के बिना ईशा

शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद सभी प्रतियोगियों से गर्मजोशी से मिलते हैं. एक्टर नए साल के मौके पर सभी को एक टास्क देते हैं और पूछते हैं कि घर में वो कौन हैं जिन्हें अपने पुराने दोस्तों को छोड़ देना चाहिए. सबसे पहले करणवीर मेहरा आते हैं और ईशा सिंह को सदमें में रहने का टैग देते हैं. करण कहते हैं कि इस पर अविनाश की हल्की सी परछाई दिख रही है. इस पर ईशा कहती हैं कि अगर आप दोस्ती को परछाई कह रहे हैं तो आपका और चुम का रिश्ता भी वैसा ही है. जवाब देते हुए करण कहते हैं कि अविनाश के बिना ईशा का कोई खेल नहीं है.

विवियन को करारा जवाब…

फिर विवियन को बुलाया जाता है और पूछा जाता है कि घर में कौन है जो फुटेज का भूखा है. इस पर विवियन कहती हैं कि इस घर में एक ही शख्स है, जो जरूरत न होने पर भी बोलता है. वहां घुसना जहां कोई काम न हो और प्रहार करना. विवियन को करारा जवाब देते हुए करणवीर कहते हैं कि ये घर मेरा है और मैं यहां का करणवीर मेहरा हूं. यहां जो भी मुद्दे हो रहे हैं वो मेरे हैं. विवियन आगे कहते हैं कि करण चाहता है कि वह उससे लड़े.

Also read…

‘प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे कालकाजी की सड़के’, फिर फिसली रमेश बिधूड़ी की जुबान, भड़की कांग्रेस

Advertisement