Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनू सूद का पलटवार कहा- कंगना रनौत के नखरों से परेशान होकर छोड़ी मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी

सोनू सूद का पलटवार कहा- कंगना रनौत के नखरों से परेशान होकर छोड़ी मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम करने वाले सोनू सूद ने मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी ने फिल्म छोड़ दी है, कहा जा रहा है कि उन्होंने कंगना रनौत के नखरो के चलते फिल्म को छोड़ दिया है वहीं कंगना का कहना है कि सोनू फिल्म महिला डायरेक्टर होने के चलते छोड़ दी है.

Advertisement
Sonu Sood exit Manikarnika The Queen of Jhansi because of Kangana Ranaut
  • August 31, 2018 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत एक बार फिर मीडिया में सुर्खियों में बनी हुई हैं, इस बार कंगना अपने लुक के लिए नहीं बल्कि विवाद के चलते है सुर्खियों में हैं. दरअसल कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म कंगना रनौत मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंगना के रवैये से परेशान होकर सोनु सूद ने फिल्म छोड़ दी हैं. कंगना ने इस बात को खुद कंफर्म किया है कि सोनू सूद फिल्म मर्णकर्णिका का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल सोनू सूद ने कंगना के नखरों से परेशान होकर फिल्म छोड़ी है,

वहीं कंगना ने कहा कि पिछले एक साल से उनकी सेट पर सोनू सूद से कोई मुलाकात नहीं हुई हैं आखिरि बार फिल्म के डायेरक्टर कृष के समय दोनों से साथ फिल्म के लिए शूट किया था. कंगना का मानना है कि सोनू अपनी दूसरी फिल्म सिंबा में बिजी चल रह हैं उन्हें फिल्म मेकर्स ने फिल्म की बची हुई कहानी की स्क्रिप्ट दी थी फिल्म में वह इसलिए काम नहीं करना चाहते हैं क्योंकि फिल्म को एक महिला डायेरक्टर कर रही हैं.

बता दें कि डायरेक्टर कृष अपने दुसरे काम में बिजी चल रहे हैं इस फिल्म की बची हुई शूटिंग कंगना के अंडर हो रही हैं, वहीं फिल्म शूटिंग बोर्ड डायेरक्टर के आगे कंगना का नाम लिखा है. जिसके बारे में कंगना ने कहा था कि उन्होंने किसी को भी बोर्ड पर डायरेक्टर के आगे उनका नाम लिखने को नहीं कहा था, वह फिल्म बचे हुए हिस्से की शूटिंग पूरी करना चाहती थी ताकि फिल्म जल्दी से समय पर रिलीज हो सके.

वहीं कंगना ने बताया कि सोनू फिल्म में कुश्ती का सीन चाहते थे जो कि स्क्रिप्ट में नहीं था और कुश्ती ना ही हमारी फिल्म की कहानी में थी. खैर जो भी सोनू सूद ने कंगना के नखरों की वजह से फिल्म छोड़ दी है.

सुई धागा रिलीज से पहले GQ मैगजीन के कवर पेज पर वरुण धवन ने छुपाया मुंह

तैमूर अली खान की दिखी मस्ती भरी चाल, मीडिया का कैमरा देख चिढ़ाई जीभ

स्प्लिट्सविला के सेट पर गेम खेलती नजर आईं सनी लियोनी, लोग बोले- क्या खूब खेलती हो

https://youtu.be/tUHGzXoJUG4

 

Tags

Advertisement