Advertisement

सोनू सूद ने थूक लगी रोटी को बताया शबरी के बेर, कंगना रनौत भड़की

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें ढ़ाबे वाला रोटी बताने वक़्त उसमें थूकता हुआ नज़र आ रहा है. इस वीडियो के बाद ढ़ाबे वाले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है. वहीं बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए […]

Advertisement
सोनू सूद ने थूक लगी रोटी को बताया शबरी के बेर, कंगना रनौत भड़की
  • July 21, 2024 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें ढ़ाबे वाला रोटी बताने वक़्त उसमें थूकता हुआ नज़र आ रहा है. इस वीडियो के बाद ढ़ाबे वाले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है. वहीं बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए ढ़ाबे वाले के पक्ष में विवादित ब्यान दे दिया है. एक्टर सोनू सूद ने थूक लगी रोटी की तुलना भगवान राम के शबरी के बेर से कर दी है. इस पर एक्टर और सांसद कंगना रनौत सोनू सूद पर भड़क गई हैं.

हलाल की जगह इंसानियत होनी चाहिए

19 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश की सरकार ने हरिद्वार के रास्ते में पड़ने वाली सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया था. इसमें एक्टर सोनू सूद ने रियेक्ट करते हुए कहा कि दुकानदारों का सिर्फ एक नाम होना चाहिए और वो है इंसानियत। इस पर कंगना ने एक्टर को तंज कसते हुए कहा ‘हाँ मैं आपकी बात से समहत हूँ, हलाल की जगह इंसानियत होनी चाहिए’। वहीं वायरल वीडियो की तुलना शबरी के बेर से करने के बाद कंगना ने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपने व्यक्तिगत निष्कर्षों के आधार पर अपनी खुद की रामायण का निर्देशन करेंगे। वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण।’

थूकने वालों को कढ़ीं सजा दे

इस बात पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है, जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कढ़ीं सजा भी दे लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त! आगे सोनू सूद लिखते है जितना समय हम एक दूसरे को समझने में लगा रहे है उतना वक़्त उतना समय ज़रूरतमंद को समझने में लगाना चाहिए और ऐन आप सबको बताना चाहता हूँ कि मैं उत्तर प्रदेश की सरकार के काम का प्रशंसक हूँ.

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह बनेंगे रॉ एजेंट, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Advertisement