नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें ढ़ाबे वाला रोटी बताने वक़्त उसमें थूकता हुआ नज़र आ रहा है. इस वीडियो के बाद ढ़ाबे वाले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है. वहीं बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें ढ़ाबे वाला रोटी बताने वक़्त उसमें थूकता हुआ नज़र आ रहा है. इस वीडियो के बाद ढ़ाबे वाले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है. वहीं बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए ढ़ाबे वाले के पक्ष में विवादित ब्यान दे दिया है. एक्टर सोनू सूद ने थूक लगी रोटी की तुलना भगवान राम के शबरी के बेर से कर दी है. इस पर एक्टर और सांसद कंगना रनौत सोनू सूद पर भड़क गई हैं.
हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता
हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई🤍
बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए ।जय श्री राम🚩 https://t.co/uljActwMrR
— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2024
19 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश की सरकार ने हरिद्वार के रास्ते में पड़ने वाली सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया था. इसमें एक्टर सोनू सूद ने रियेक्ट करते हुए कहा कि दुकानदारों का सिर्फ एक नाम होना चाहिए और वो है इंसानियत। इस पर कंगना ने एक्टर को तंज कसते हुए कहा ‘हाँ मैं आपकी बात से समहत हूँ, हलाल की जगह इंसानियत होनी चाहिए’। वहीं वायरल वीडियो की तुलना शबरी के बेर से करने के बाद कंगना ने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपने व्यक्तिगत निष्कर्षों के आधार पर अपनी खुद की रामायण का निर्देशन करेंगे। वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण।’
Agree, Halal should be replaced with “ HUMANITY” https://t.co/EqbGml2Yew
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 19, 2024
इस बात पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है, जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कढ़ीं सजा भी दे लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त! आगे सोनू सूद लिखते है जितना समय हम एक दूसरे को समझने में लगा रहे है उतना वक़्त उतना समय ज़रूरतमंद को समझने में लगाना चाहिए और ऐन आप सबको बताना चाहता हूँ कि मैं उत्तर प्रदेश की सरकार के काम का प्रशंसक हूँ.