नई दिल्ली/ बॉलीवुड स्टार और रियल लाइफ हीरो सोनू सूद बीते लंबे समय से अपनी दरियादिली को लेकर सुर्खियों में चल रहे है. एक्टर सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान एक रियल लाइफ हीरो के रूप में साबित हुए थे. सोनू हर मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करते है चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों न हो. उनका काम करने का अंदाज भी बेहतरीन रहता है और समय पर लोगों को मदद भी मिल जाती है. अब सोनू सूद ने नया कदम उठाया है. इस कदम में उन्होनें करीब एक लाख लोगों की मदद करने का फैसला किया है.
रियल लाइफ हीरो सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया कि नया साल, नई उम्मीदें, नई नौकरी के अवसर…और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम. प्रवासी रोज़गार अब है गुडवर्कर. आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें. इसके साथ ही सोनू सूद ने एक ऐप को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भी शेयर किया है.
सोनू ने कहा कि वे एक लाख लोगों को नौकरी देने वाले हैं और अपने नए ऐप के जरिए वे 10 करोड़ लोगों की जिंदगियां बदलने की तैयारी कर रहे हैं. उनके इस ऐलान ने तमाम लोगों को उत्साह से भर दिया है. नौकरी की चाह रखने वाले नौजवानों को भी सोनू के इस ट्वीट ने खुश होने का मौका दे दिया है. सोनू का ये उदेश्य कब तक और किस गति से पूरा होता है, इस पर सभी की नजर रहेगी. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए सोनू के इस साहसिक कदम की तारीफ की है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…