• होम
  • मनोरंजन
  • Live कॉन्सर्ट के दौरान Sonu Nigam को नहीं पड़े पत्थर, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया सच

Live कॉन्सर्ट के दौरान Sonu Nigam को नहीं पड़े पत्थर, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया सच

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में हुए लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। इसके बाद कहा जा रहा था कि सिंगर पर कॉन्सर्ट के दौरान पत्थर और बोतलें फेंकी गई हैं। हालांकि अब सोनू निगम ने इन ख़बरों को झूठा ठहराया गया है, क्या था पूरा मामला आइए जानते हैं.

Sonu Nigam Live Concert Delhi
inkhbar News
  • March 26, 2025 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में हुए लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें कहा जा रहा था कि सिंगर पर कॉन्सर्ट के दौरान पत्थर और बोतलें फेंकी गई हैं। हालांकि अब एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इन ख़बरों को झूठा ठहराया गया है और बताया गया है कि आखिर उस रात क्या हुआ था।

कॉन्सर्ट में क्या हुआ था?

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में उनके ऊपर पत्थर और बोतलें फेंकने की ख़बरें गलत हैं। उन्होंने कहा, “कॉन्सर्ट के दौरान किसी ने बस एक वेप (इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट) स्टेज पर फेंकी थी, जो मेरे साथी शुभांकर को लगी। तभी मुझे इस बारे में बताया गया और मैंने शो रोककर छात्रों से अपील की कि ऐसा दोबारा न करें, वरना शो बंद करना पड़ेगा।” गायक ने आगे बताया कि “उसके बाद स्टेज पर केवल एक चीज फेंकी गई, वह थी पूकी बैंड। जो वास्तव में पूकी था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)

वीडियो में क्या था?

वीडियो में दावा किया गया था कि कॉन्सर्ट में एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे और भीड़ ने गायक पर पत्थर और प्लास्टिक की बोतलें फेंकीं। इस वजह से सोनू निगम को भीड़ से शांति बनाए रखने की अपील करनी पड़ी। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि वे अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे और उन्होंने भीड़ को चेतावनी दी कि अगर स्टेज पर चीजें फेंकना जारी रहा तो कोई घायल हो सकता है। सोनू निगम ने इन ख़बरों को खारिज करते हुए कहा कि डीटीयू में कोई बड़ा हंगामा नहीं हुआ था। उन्होंने सिर्फ दर्शकों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की थी और इसके बाद शो अच्छे से पूरा हुआ।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने मुंबई में खरीदे दो आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!