Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonu Nigam Video: सिंगर सोनु निगम ने फैन के साथ कर दी ऐसी हरकत जब कंधे पर हाथ रख कर लेनी चाही सेल्फी, देखें वीडियो

Sonu Nigam Video: सिंगर सोनु निगम ने फैन के साथ कर दी ऐसी हरकत जब कंधे पर हाथ रख कर लेनी चाही सेल्फी, देखें वीडियो

Sonu Nigam Video: सिंगर सोनु निगम काफी लंबे समय से बॉलीवुड से गायब है. शाहरुख खान, आमिर खान जैसे स्टार्स के लिए अपनी आवाज दे चुके सोनु निगम एक बार फिर से सुर्खियों में है. अक्सर विवादों में फंसे सोनु निगम को अपने सामने देख फैन ने उनके साथ सेल्फी लेनी चाही. सोनु निगम के कंधे पर हाथ रखकर जैसे ही इस फैन ने फोटो लेने की कोशिश की तो उन्होंने उसका हाथ मोड़ दिया. हालांकि, झटपट ही सोनु निगम ने इस मामले को संभालते हुए मुस्कुरा कर फैन के साथ सेल्फी खींच ली.

Advertisement
Sonu Nigam latest video is going viral on social media
  • January 21, 2019 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान की कई फिल्मों में रोमांटिक गाने गा चुके सिंगर सोनु निगम की आवाज भले ही इन दिनों कम सुनने को मिलती हो. लेकिन सोशल मीडिया पर सोनु निगम किसी न किसी वजह या विवादों में फंसने के कारण चर्चा में आ ही जाते है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब सोनु निगम ने अपने फैन्स के साथ ऐसी हरकत कर दी जिसे देख वहां खड़े लोगों को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. एक इवेंट से निकलते हए सोनु निगम के फैन ने उनके कंधे पर हाथ रखते हुए सेल्फी लेने की कोशिश की.

जिसके बाद सोनु निगम ने भी पहले तो अपने फैन का हाथ मरोड़ते हुए उसे आगे किया फिर हंसते हुए उसके साथ सेल्फी खिंचवाई. सोनु निगम के आसपास मौजूद लोग इस पूरी घटना को समझ पाते इससे पहले ही उन्होंने फैन के साथ फोटो खिंचवा कर वहां से निकल गए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर अब फैन्स अपनी अलग अलग राय दे रहे हैं. कुछ को सोनु निगम का यह वीडियो काफी फनी लगा, तो कुछ उनकी इस हरकत को शर्मसार कर रहे है.

https://www.instagram.com/p/Bs3U9wHjAjc/?utm_source=ig_embed

भले ही सोनु निगम ने अपने फैन के साथ झटपट सेल्फी खिंचवाकर वहां से चले गए हो, लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद ढ़ेरो फैन्स ने उनके इस वीडियो में उनके हाव भाव को पहचान लिया है. यह पहला मौका नही हैं जब सोनु निगम इस तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुए हो. फिलहाल फैन्स सोनु निगम के एक अदद हिट गाने के इंतजार में है.

Ranveer Singh Gully Boy Photo: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय का नया पोस्टर रिलीज, 14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

Shahrukh Khan Movie Don 3: शाहरुख खान की फिल्म डॉन 3 का टाइटल हुआ फाइनल, अब फिर दिखेगा किंग खान का जलवा

https://www.youtube.com/watch?v=M71IlXS6if8

Tags

Advertisement