नई दिल्ली: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदना की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एनिमल’ का गाना ‘पापा मेरी जान’ सोनू निगम की मधुर आवाज में हैं। यह गाना पिता और बेटे के अटूट रिश्ते पर आधारित है। सोनू निगम ने इस गाने को बड़ी ही बखूबी से गा के बाप बेटे के रिश्ते की अहमियत […]
नई दिल्ली: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदना की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एनिमल’ का गाना ‘पापा मेरी जान’ सोनू निगम की मधुर आवाज में हैं। यह गाना पिता और बेटे के अटूट रिश्ते पर आधारित है। सोनू निगम ने इस गाने को बड़ी ही बखूबी से गा के बाप बेटे के रिश्ते की अहमियत को दर्शाया हैं। ये गाने की विडियो लोगों के दिलों को रुलाने वाला है क्योंकि इसमें बेटे रणबीर और पिता अनिल कपूर के प्यार भरे जज्बातों को दिखाया गया हैं।
इस गाने को देख कर यह प्रतीत होता है की अनिल कपूर अपने बेटे से बेशुमार प्यार करते हैं और उसको वक्त देना चाहते हैं लेकिन कुछ कारणों के चलते उन्हें अपने बेटे से दूर रहना पड़ता है और वहीं दूसरी ओर बेटा रणबीर भी अपने पिता के प्यार के लिए तरसता है। कुछ समय बाद जब अनिल को यह बात समझ आती है कि माफिया के दुनिया की वजह से उसके परिवार को काफी कुछ सहना पड़ा।
अनिल के बाद जब रणबीर उनकी अंडरवर्ल्ड गद्दी संभालते है, तो इन दोनों का रिश्ता और भी गहरा और अटूट हो जाता है। क्योंकि हिंसा से भरे अंडरवर्ल्ड कि दुनिया ने उन्हें परिवार की अहमियत समझा दी। इस गाने के निर्देशक और लेखक संदीप रेड्डी वांगा हैं।
फिल्म में इतने हैं कलाकार
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में अनिल कपूर , रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका, तृप्ति डिमरी, परिणीति चोपड़ा व सौरभ शुक्ला हैं शामिल।
यह भी पढ़े: Kriti Sanon On Nepotism: दीपिका के बाद कृति सेनन नेपोटिज्म पर की बात