मुंबई. देश के जाने माने सिंगर और कम्पोजर ने मिलकर शहीद भगत सिंह को गाना गाकर समर्पित किया है. अरिजीत सिंह, अंकित तिवारी, सोनू निगम, कैलाश खेर, मीका सिंह, पलक मुच्छल, सोनू कक्कड़, शान और कवि डॉ कुमार विश्वास एक साथ मिलकर ‘वीर भगत सिंह तेरे साथ जुड गया नाता’ गाना गाया है. शहीद भगत सिंह को समर्पित गाने ने पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया हैं. 23 मार्च को शहीद भगत सिंह शहादत दिवस मनाया जाता है. इस गाने के जरिए शहीद भगत सिंह को श्रद्धाजंलि दी गई है. इतिहास में ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ के बाद यह सबसे बड़ा गाना है. गाने के बोल में शहीद भगत सिंह और भारत माता का बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रयोग किया गया है. गाने में सभी सिंगर देशभक्ति में डुबें हुए लग रहे हैं. गाने में शहीद भगत सिंह द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए सभी कामों का वरण किया है. गाने में शहीद सिंह के माता पिता का नाम भी लिया है.
‘वीर भगत सिंह तेरे साथ जुड गया नाता’ गाना पंजाबी में गाया हुआ है. गाने में सिख गुरुओं की गाथा का भी वर्णन किया है. गाने में सभी सिंगरों की अलग अलग आवाज में गाया गाना काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के रिलीज होते ही वह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. गाने की शुरूआत कैलाश खेर अपने अंदाज से करते है. वीडियों में सभी मेल सिंगर केसरी रंग पगड़ी में दिखाई दे रहे हैं. गाने के वीडियो में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ भी हैं. गाने को जी म्यूजिक कम्पनी ने लॉन्च किया है.
भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर 1907 में लायलपुर जिले के बंगा में हुआ, जो अब पाकिस्तान में है. उनके पिता का नाम किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती था. भगत सिंह का परिवार एक आर्य-समाजी सिख परिवार था. भगत सिंह करतार सिंह सराभा और लाला लाजपत राय से अत्याधिक प्रभावित रहे. भगत सिंह को 23 मार्च, 1931 की शाम सात बजे सुखदेव और राजगुरू के साथ फांसी पर लटका दिया गया. तीनों हंसते-हंसते देश के लिए शहीद हो गए.
ऐश्वर्या को लेकर अभिषेक और प्रीति जिंटा में हुई भिड़ंत !
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…