नई दिल्ली, हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक एक बार फिर चर्चा से घिरे हैं. उनका एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने नवरात्री में मीट बैन को लेकर अपना पक्ष रखा है. वीडियो में वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि वह कोई भक्त नहीं है जो जय श्री राम करें. साथ ही सोनू इस वीडियो में मीट बैन की आलोचना करते भी नज़र आ रहे हैं.
वीडियो में सोनू निगम सरकार के नवरात्रों के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की निति का विरोध कर रहे हैं. उनका तर्क है कि यदि कोई आदमी मीट या मटन बेचता है तो यह उसका काम है. इसमें उसकी क्या गलती है. साथ ही उन्होंने इस वीडियो में जय श्री राम के नारे को लेकर भी कमेंट किया है. उन्होंने कहा है कि वह कोई भक्त नहीं हैं,जो जय श्री राम बोलें। अब इस वीडियो पर बवाल हो रहा है. कुछ लोग उनकी नवरात्री पर मीट बैन करने को लेकर कि गई आलोचना का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग उनसे नाराज़ भी दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो को लेकर गायक सोनू निगम का खूब विरोध किए जा रहा है.
आपको बता दें,ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब सोनू ने अपना कोई स्टेटमेंट दिया हो. वो ऐसा पहले भी कर चुके हैं. जहां उनका पुराना बयान ही नए बयान से अलग नज़र आता है. वह कई बार अपना स्टेटमेंट भी बदल चुके हैं.
साल 2017 में जब सोनू निगम ने अपने एक एक ट्वीट के जरिये मस्जिद से आने वाली अजान की आवाज पर विरोध जताया था. उनका इस ट्वीट पर खूब बवाल हुआ था. हालांकि उन्होंने बाद में विवाद में घिरने के बाद एक प्रेस वार्ता में सफाई भी दी थी. जहां उनका कहना था कि उन्होंने केवल सामाजिक मुद्दा उठाया था, ना कि धार्मिक. उन्होंने खुद के धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति होने की भी बात कही हैं.
अजान, नवरात्रि, जय श्रीराम के अलावा सोनू निगम राधे मां के पहनावे को लेकर भी सवाल कर चुके है. उनका ये बयान भी काफी विवादों में था. उन्होंने राधे माँ की तुलना काली मां से की थी. उन्होंने इस संबंध में तर्क ये दिया था कि सिंगर का कहना था कि मां काली भी छोटे कपड़े पहनती थीं, पर कभी किसी ने उसपर कोई सवाल नहीं उठाया. उनके इस बयान का काफी विरोध भी किया गया था.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…