मुंबई. कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने अपने चार वीकेंड पूरे होने तक जबरदस्त कमाई कर ली है और अब फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने के बेहद नजदीक हैं. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी. बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रही सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है. शुक्रवार को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म रेड के बावजूद कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाई हुई हैं. सोनू के टीटू की स्वीटी ने अब तक देश भर में 99. 34 करोड़ रूपए की कमाई कर ली हैं और जल्द ही 100 करोड़ रुपए कमा सकती हैं.
बता दें कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को ‘प्यार का पंचनामा’ फेम डायरेक्टर लव रंजन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नुसरत भरूचा, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह के अलावा आलोक नाथ और वीरेंद्र सक्सेना भी लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी ब्रोमांस और रोमांस के बीच झूलती है और लव रंजन का फंडा वही पुराना वाला रहा है कि औरत यानी की आफत. फिल्म में सभी कलाकारों का अभिनय बेहतरीन है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. अब भी दर्शकों के बीच इस मजेदार फिल्म को देखने का क्रेज जबरदस्त दिख रहा है. इसी के साथ 100 करोड़ पूरे होने में अब मामुली सा अंतर बच गया है जोकि तरण आदर्श के मुताबिक सोमवार तक पूरा हो जाएगा.
सोनू के टीटू की स्वीटी का गाना दिल चोरी ने बनाया नया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर क्रॉस किए 100 करोड़
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…