नई दिल्ली: टेलीविजन के प्रसिद्ध सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पुराने रोशन सिंह सोढ़ी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पुराने रोशन सिंह सोढ़ी, जिनका नाम गुरचरण सिंह है, वह 4 दिनों से लापता है। वह दिल्ली एयरपोर्ट से लापता हो गए हैं। एक्टर के पिता ने बताया कि गुरचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता है।
गुरचरण सिंह के पिता ने कहा कि SHO ने मुझसे कॅाल पर बात की थी और उन्होंने मुझे भरोसा दिया है कि वो गुरचरण को जल्द ही ढूंढ लेंगे। मेरा बेटा सोमवार की सुबह मुंबई जाने के लिए घर से निकला था। उन्हें दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। हमने उससे मोबाइल पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल बंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा जहां भी होगा ठीक होगा और खुश होगा। खुदा उसकी हिफाजत करें। पिता ने दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में 25 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिवार की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके घर से लेकर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस उनके फोन की कॅाल डिटेल और लोकेशन को भी खंगाल रही है ताकि यह मालूम किया जा सके कि उनका फोन कहां बंद हुआ है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक यह मालूम नहीं चल सका है कि वह कहां से लापता हुए हैं।
यह भी पढ़े-
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…