बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रिलीज के पहले ही सुशांत सिंह राजपुत और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म सोनचिड़िया काफी सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म मेकर एक- एक कर कई दमदार प्रोमोज रिलीज कर चुके हैं. अब तक रिलीज हुए गानों ने भी फैन्स के मन में सोनचिड़िया को देखने की उत्सुकता बढ़ा दी है. अब सोनचिड़िया का डाकू एंथम भी आ गया है. डाकू एंथम नाम के इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर का अंदाज भी फैन्स अब काफी पसंद कर रहे हैं. सोनचिड़िया एक मार्च को रिलीज हो रही है.
इससे पहले फिल्म सोनचिड़िया को उसके कुछ दृश्यों को हटा कर सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म की कहानी चंबल के डाकुओं पर होने की वजह से फिल्म में खूब खून- खराबा दिखाया गया है. उनमें से कुछ दृश्यों को सेसर बोर्ड ने हटाने को कहा था जिन्हें फिल्म मेकर्स ने हटा दिया है. जिसके बाद रॉनी स्क्रूवाला ने कहा था कि अब फिल्म से कोई विवाद नहीं जुड़ा है फिल्म सेंसर बोर्ड ने पसंद की है.
सोनचिड़िया में चंबल के डाकुओं के किरदार में सभी एक्टर्स दमदार दिख रहे हैं. भूमि पेडनेकर भी फिल्म के अब तक के आए प्रोमोज में काफी दबंग नजर आ रहीं हैं. फिल्म में सुशांत सिंह के अलावा मनोज वाजपेई, रणवीर शौरी, आशुतोष राणा जबरदस्त किरदारों में नजर आने वाले हैं. फिल्म के डॉयरेक्टर हैं अभिषेक चौबे जिन्होंने डेढ़ इश्किया और उड़ता पंजाब जैसी दमदार फिल्मों का निर्देशन किया है. फिल्म 1 मार्च को बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है.
Sonchiriya New Promo: सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की सोन चिड़िया का बेहद दमदार प्रोमो रिलीज
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…