Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonchiriya Song Daaku Video: सोनचिड़िया के गाने डाकू में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर का दबंग अंदाज देख हो जाएंगे दंग

Sonchiriya Song Daaku Video: सोनचिड़िया के गाने डाकू में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर का दबंग अंदाज देख हो जाएंगे दंग

Sonchiriya Song Daaku Video: रिलीज के पहले ही सुशांत सिंह राजपुत और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म सोनचिड़िया काफी सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म मेकर एक- एक कर कई दमदार प्रोमोज रिलीज कर चुके हैं. अब तक रिलीज हुए गानों ने भी फैन्स के मन में सोनचिड़िया को देखने की उत्सुकता बढ़ा दी है. अब सोनचिड़िया का डाकू एंथम भी आ गया है.

Advertisement
Sonchiriya Song Daaku Video
  • February 22, 2019 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रिलीज के पहले ही सुशांत सिंह राजपुत और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म सोनचिड़िया काफी सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म मेकर एक- एक कर कई दमदार प्रोमोज रिलीज कर चुके हैं. अब तक रिलीज हुए गानों ने भी फैन्स के मन में सोनचिड़िया को देखने की उत्सुकता बढ़ा दी है. अब सोनचिड़िया का डाकू एंथम भी आ गया है. डाकू एंथम नाम के इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर का अंदाज भी फैन्स अब काफी पसंद कर रहे हैं. सोनचिड़िया एक मार्च को रिलीज हो रही है.

इससे पहले फिल्म सोनचिड़िया को उसके कुछ दृश्यों को हटा कर सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म की कहानी चंबल के डाकुओं पर होने की वजह से फिल्म में खूब खून- खराबा दिखाया गया है. उनमें से कुछ दृश्यों को सेसर बोर्ड ने हटाने को कहा था जिन्हें फिल्म मेकर्स ने हटा दिया है. जिसके बाद रॉनी स्क्रूवाला ने कहा था कि अब फिल्म से कोई विवाद नहीं जुड़ा है फिल्म सेंसर बोर्ड ने पसंद की है.

सोनचिड़िया में चंबल के डाकुओं के किरदार में सभी एक्टर्स दमदार दिख रहे हैं. भूमि पेडनेकर भी फिल्म के अब तक के आए प्रोमोज में काफी दबंग नजर आ रहीं हैं. फिल्म में सुशांत सिंह के अलावा मनोज वाजपेई, रणवीर शौरी, आशुतोष राणा जबरदस्त किरदारों में नजर आने वाले हैं. फिल्म के डॉयरेक्टर हैं अभिषेक चौबे जिन्होंने डेढ़ इश्किया और उड़ता पंजाब जैसी दमदार फिल्मों का निर्देशन किया है. फिल्म 1 मार्च को बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है.

Sonchiriya New Promo: सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की सोन चिड़िया का बेहद दमदार प्रोमो रिलीज

Son Chiraiya Gets A Certificate: सुशांत सिंह राजपुत और भूमि पेडनेकर स्टारर सोन चिड़िया को सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की हरी झंडी, फिल्म को ए सर्टिफिकेट

https://www.instagram.com/p/BuJBw1ilCxC/

https://www.instagram.com/p/Btz4nnrlzec/

Tags

Advertisement