Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonchiriya Release Date: सुशांत सिंह राजपूत- भूमि पेडनेकर की सोनचिड़िया की रिलीज डेट का ऐलान, 1 मार्च को शुरू होगी डकैती

Sonchiriya Release Date: सुशांत सिंह राजपूत- भूमि पेडनेकर की सोनचिड़िया की रिलीज डेट का ऐलान, 1 मार्च को शुरू होगी डकैती

Sonchiriya Release Date: चंबल के बागी डाकूओं पर आधारित फिल्म सोनचिड़िया की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. फिल्म 1 मार्च 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. फिल्म में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे जो पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. सोनचिड़िया के अलावा भूमि पेडनेकर पति, पत्नी और वो की रीमेक में भी काम कर रही है.

Advertisement
bhumi pednekar and sushant singh rajput sonchiriya release date finalised
  • January 22, 2019 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

 

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म दम लगा के हईशा से अपना फिल्मी करियर शुरु करने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी है. हाल ही में भूमि पेडनेकर को फिल्म पति, पत्नी और वो के लिए कास्ट किया गया है जिसमें वो कार्तिक आर्यन संग नजर आएंगी. इस फिल्म के अलावा भूमि पेडनेकर सोनचिड़िया में भी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर रही है जिसकी रिलीज डेट सामने आ गई है. सोनचिड़िया चंबल के बागी डाकूओं पर आधारित फिल्म है जो 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी.

फिल्म के पोस्टर पर सुशांत सिंह राजपूत डाकू बने हुए है जो अपने हाथों में बड़ी सी बंदूक थामे नजर आ रहे है. तो भूमि पेडनेकर का भी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. फिल्म में मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरे और आशुतोष राणा जैसे स्टार्स भी दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं. हालांकि, फिल्म पहले 8 फरवरी को रिलीज होनी तय हुई थी, लेकिन अब इसकी डेट एक महीना आगे खिसका दी गई है.

https://www.instagram.com/p/Bs7if-5hlgo/

चंबल के डाकू को काफी खतरनाक माना जाता है, और अब सुशांत सिंह राजपूत बागी बनकर लूटने की साजिश में लगे हुए है जिसे देखना फैन्स के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है. अपनी पिछली फिल्म केदारनाथ की हिट के बाद सुशांत सिंह राजपूत अगली फिल्म राइफलमैन की तैयारियों में लगे हैं. इसके अलावा हॉट एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस के साथ उनकी फिल्म ड्राइव भी इसी साल रिलीज होने वाली है. वहीं भूमि पेडनेकर भी अपनी फिल्म पति, पत्नी और वो की शूटिंग शुरु कर चुकी हैं.

Vicky Kaushal Bhumi Pednekar in Horror Film: उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के बाद अब विक्की कौशल हॉरर फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ आएंगे नजर

Sushant Singh Rajput Rifleman Legal Trouble: शूटिंग शुरू होने से पहले ही कानूनी दांव पेंच में फंसी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राइफलमैन

Tags

Advertisement