Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonchiriya Legal Notice: रणवीर शौरी – भूमि पेडनेकर ने ऐसा क्या दे दिया बयान जो सोनचिड़िया के मेकर्स को मिल गया लीगल नोटिस

Sonchiriya Legal Notice: रणवीर शौरी – भूमि पेडनेकर ने ऐसा क्या दे दिया बयान जो सोनचिड़िया के मेकर्स को मिल गया लीगल नोटिस

Sonchiriya Legal Notice: फिल्म सोनचिड़िया 1 मार्च को रुपहले पर्दे पर दस्तक देने जा रही है लेकिन फिल्म से जुड़े विवाद भी सामने आ रहें हैं. रिलीज के पहले ही फिल्म सोनचिड़िया को लीगल नोटिस भी मिल गया है. कुछ ही दिनों पहले ग्वालियर के एक एनजीओ ने फिल्म मेकर्स को एक लीगल नोटिस भेजा था.

Advertisement
Sonchiriya Legal Notice
  • February 27, 2019 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रिलीज के पहले ही फिल्म सोनचिड़िया सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म के दमदार प्रोमो और पोस्टर्स ने शुरुआत से ही फैन्स के दिलों में जगह बना ली है. एक के बाद एक आए फिल्म के डायलॉग्स अभी से लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म 1 मार्च को रुपहले पर्दे पर दस्तक देने जा रही है लेकिन फिल्म से जुड़े विवाद भी सामने आ रहें हैं. रिलीज के पहले ही फिल्म सोनचिड़िया को लीगल नोटिस भी मिल गया है. कुछ ही दिनों पहले ग्वालियर के एक एनजीओ ने फिल्म मेकर्स को एक लीगल नोटिस भेजा था. एनजीओ ने फिल्म मेकर्स पर फिल्म सोनचिड़िया में चंबल को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है और कहा है कि इससे वहां के नागरिकों की भावनाएं आहत हुईं हैं.

हाल ही में सोनचिड़िया के स्टार कास्ट भूमि पेडनेकर, रणवीर शौरी और फिल्म के डॉयरेक्टर अभिषेक जूम टीवी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर भी उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि फिल्म मेकर के लिए एक बार फिर परेशानी खड़ी हो गई है. शो पर पहुंचीं दम लगा कर हइसा एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने फिल्म लुका छुपी को ऑल द बेस्ट कहा था जिसके लेकर भी अब बातें हो रहीं हैं.

आपको बता दें कि फिल्म सोनचिड़िया 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म चंबल के डकैतों और उनकी जिंदगी पर आधारित हैं. फिल्म अब तक अपनी कहानी और दमदार प्रोमों की वजह से खूब सुर्खियां बटोर चुकी है.

Sonchiriya Song Daaku Video: सोनचिड़िया के गाने डाकू में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर का दबंग अंदाज देख हो जाएंगे दंग

Sonchiriya New Promo: सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की सोन चिड़िया का बेहद दमदार प्रोमो रिलीज

https://www.instagram.com/p/BuJBw1ilCxC/

https://www.instagram.com/p/BuVQI1_AhF9/

https://www.instagram.com/p/BuX3SiOgaZ2/

https://www.instagram.com/p/BuLk2vWgWgn/

Tags

Advertisement