Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Son Chiraiya Gets A Certificate: सुशांत सिंह राजपुत और भूमि पेडनेकर स्टारर सोन चिड़िया को सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की हरी झंडी, फिल्म को ए सर्टिफिकेट

Son Chiraiya Gets A Certificate: सुशांत सिंह राजपुत और भूमि पेडनेकर स्टारर सोन चिड़िया को सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की हरी झंडी, फिल्म को ए सर्टिफिकेट

Son Chiraiya Gets A Certificate: सुशांत सिंह राजपुत और भूमि पेडनेकर स्टारर सोन चिड़िया को सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की हरी झंडी, फिल्म को मिला ए सर्टिफिकेट. फिल्म मेकर्स ने कहा नहीं है कोई विवाद.

Advertisement
Sonchiriya Gets A Certificate
  • February 9, 2019 1:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत स्टारर सोनचिड़िया को सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ए सर्टिफिकेट दिया है. सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के कहे मुताबिक सोनचिड़िया में फिल्म मेकर्स ने कई बदलाव भी किए बावजुद इसके फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला. सोनचिड़िया फिल्म को चंबल में फिल्माया गया है. फिल्म का प्लॉट हहां के डकैतों और उनके जीवनशैली पर आधारित है.

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म मेकर रॉनी स्क्रूवाला ने रहा है कि फिल्म के साथ कोई कंट्रोवर्सी नहीं हैं. बोर्ड ने जो 3 सुझाव दिए थे उन्हें मान लिया गया है और फिल्म अपने तय समय पर रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म सोनचिड़िया का ट्रेलर, डायलॉग प्रोमो रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर से ही साफ है कि फिल्म पूरी तरह से चंबल के डकैतों पर आधारित है.

सोनचिड़िया में मेन लीड सुशांत सिंह राजपुत पहली बार डकैत की भूमिका में नजर आएंगे जबकि उनके अपोजिट फिल्म में भूमि पेडनेकर हैं जो एक दमदार किरदार में दिखने वाली हैं. इसके अलावा फिल्म में मनोज वाजपेई और रणवीर शौरी भी मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म सोनचिड़िया को अभिषेक चौबे ने डॉयरेक्ट किया है. इससे पहले अभिषेक चौबे ने उड़ता पंजाब और इश्किया जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है. डॉयरेक्टर अभिषेक चौबे का कहना है कि एक फिल्मकार पर हमेशा बेहतर फिल्में बनाने का दबाव रहता है और वो पूरी कोशिश करते हैं कि अपनी फिल्मों के साथ वो पूरा न्याय कर सकें.

Sonchiriya New Trailer: राइफल से दिया जाता है हर बात का जवाब, इस चेतावनी के साथ रिलीज हुआ सुशांत सिंह राजपूत – भूमि पेडनेकर की फिल्म सोन चिड़िया का नया ट्रेलर

Son Chiraiya Dialogue Promo: सुशांत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म सोन चिड़िया का डायलॉग प्रोमो आज रिलीज

Tags

Advertisement