बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म सोनचिड़िया बॉक्स ऑफिस पर हांफती हुई नजर आ रही है. दूसरे दिन भी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोनचिड़िया बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल चलती दिखी है. फिल्म सोनचिड़िया ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखा जा सकता है.
दरअसल फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर सोनचिड़िया के कलेक्शन की जानकारी सांझा की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि सोनचिड़िया ने दूसरे दिन भी 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले भी शुक्रवार को भी फिल्म ने 1.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस तरह से कुल दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म केवल 2.70 करोड़ रुपए का ही जुटा पाई है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोनचिड़िया को बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की लुका छिपी से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसके अलावा पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म टोटल धमाल से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. चंबल के डाकूओं पर आधारित सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म सोनचिड़िया को कई समीक्षकों से अच्छे रिव्यू मिले थे. इसके बावजूद फिल्म दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं हो पाई है.
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…