Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टेलीवर्ल्ड : महादेव फेम सोरानिका ने कर ली सगाई, जल्द बनेंगी दुल्हन

टेलीवर्ल्ड : महादेव फेम सोरानिका ने कर ली सगाई, जल्द बनेंगी दुल्हन

नई दिल्ली, टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री सोरानिका ने अब सगाई कर ली है. जल्द ही अभिनेत्री शादी भी रचाने वाली हैं. इस बात की घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट द्वारा की है. बहुचर्चित टीवी शो देवो के देव.. महादेव में पार्वती का किरदार निभाने वाली सोरानिका भदोरिया जल्द ही शादी करने वाली […]

Advertisement
sonarika bhadoriya engagement
  • May 18, 2022 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री सोरानिका ने अब सगाई कर ली है. जल्द ही अभिनेत्री शादी भी रचाने वाली हैं. इस बात की घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट द्वारा की है.

बहुचर्चित टीवी शो देवो के देव.. महादेव में पार्वती का किरदार निभाने वाली सोरानिका भदोरिया जल्द ही शादी करने वाली हैं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है. जहां अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड विकाश पाराशर ने उन्हें काफी ड्रीमी वर्ल्ड में प्रोपोज़ किया है. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं. वो काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

अलग दुनिया में दिखा कपल

विकाश और सोरानिका तस्वीरों में काफी खूबसूरत लोकेशन पर दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी प्यारे पोज़ भी दिए हैं. इस दौरान दोनों सफ़ेद रंग के कपड़ों में ट्विनिंग करते भी नज़र आ रहे हैं. तस्वीरें किसी फैरी वर्ल्ड से इंस्पायर नज़र आ रही हैं. जहां इस शानदार दिन को दोनों सेलिब्रेट करते भी नज़र आ रहे हैं. कपल ने अपनी इस फोटो से अपने फैंस को अचानक सरप्राइज दे दिया है. बता दें, तस्वीरों को साझा करते हुए अभिनेत्री ने अपने मंगेतर के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.

लिखा बेहद प्यारा नोट

सोनारिका और विकाश की सगाई की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छा गई हैं. तस्वीरों में विकाश कभी घुटनों पर बैठ कर सोनारिका को प्रोपोज़ करते तो कभी उनके साथ कोज़ी पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. वहीं अभिनेत्री ने इन तस्वीरों को कैप्शन भी बड़ा प्यारा दिया है. उन्होंने फोटोज को साझा करते हुए अपने मंगेतर के बारे में लिखा, उनका दिल सोना है. वह सोनारिका के दिल, दिमाग और आत्मा का काफी ख़याल रखते हैं. अभिनेत्री ने बताया कि विकाश उनका सेफ प्लेस हैं और जीवन का सबसे बड़ा एडवेंचर भी. साथ ही सोना ने विकाश को जन्मदिन की भी बधाई दी है. मालूम हो विकाश ने अपने जन्मदिन के मौके पर सोनारिका को शादी के लिए प्रोपोज़ किया है.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement