Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonam Kpoor Latest Photo:सोनम कपूर का ट्रेडिशनल लुक देख फैन्स की फिसल गई नजरें

Sonam Kpoor Latest Photo:सोनम कपूर का ट्रेडिशनल लुक देख फैन्स की फिसल गई नजरें

Sonam Kpoor Latest Photo: बॉलीवुड के मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रस सोनम कपूर हर बार अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं. वो किसी भी इवेंट में जाती है तो उनका लुक सबसे अलग होता है. सोनम ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है. फोटो में सोनम कपूर ने पीले कलर का प्रिटेंड साड़ी पहना है, लाइट मेकअप और सिंपल ज्वेलरी के साथ सोनम कपूर हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही है.

Advertisement
  • January 29, 2019 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्टाइल और फैशन की बात करे तो सोनम कपूर का नाम हमारे जहन में सबसे पहले आता है. बॉलीवुड के मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रस सोनम कपूर का हर बार अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं. वो किसी भी इवेंट में जाती है तो उनका लुक सबसे अलग होता है. जब भी सोनम कपूर तैयार होकर आती है. फैन्स को दीवाना कर देंती है. सोनम कपूर का मानना है कि फैशन रूल्स उनके लिए नहीं बने हैं, किसी भी आउटफिट को अपने हिसाब से ट्विस्ट देकर उसे और फैशनेबल बनाने की आर्ट सिर्फ सोनम कपूर को ही आती है. दरअसल, सोनम कपूर की आने वाली फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के प्रमोशन करते हुए सोनम कपूर ने साड़ी पहना है. जिसकी फोटो सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

इस फोटो में सोनम कपूर ने पीले कलर का प्रिटेंड साड़ी पहना है, लाइट मेकअप और सिंपल ज्वेलरी के साथ सोनम कपूर हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही है. बता दें पिले कलर की प्रिटेंड साड़ी में लाइट ग्रीन कलर के वर्क है पल्लु में गोल्डन फिते का वर्क है. सोनम कपूर ने आम्रपाली और अनमोल का ज्वेलरी पहना है. सोनम कपूर का मेकअप महक ओबरॉय ने किया है, हेयर स्टाइलस्ट हिराल भाटिया है.

बता दें सोनम कपूर की आने वाली फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज हो चुका है. ये फ़िल्म विधु विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी है फिल्म में सोनम कपूर के साथ अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला नजर आएगे. इस फिल्म की कहानी एक प्यारी सी लव स्टोरी है. जो 1 फरवरी को रिलीज होगी. 

 

 

Ek Ladki ko Dekha to Aisa Laga second trailer: सोनम कपूर और राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का दूसरा ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

ELKDTAL Good Morning Song Video: राजकुमार राव ने गुड मॉर्निंग सॉन्ग गाकर अनिल कपूर से लेकर सोनम कपूर को नींद से जगाया

 

Tags

Advertisement