Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: शादी से पहले सोनम कपूर का सामने आया ट्रेडिशनल लुक, कांजीवरम साड़ी में लग रही हैं बेहद खूबसूरत

Photos: शादी से पहले सोनम कपूर का सामने आया ट्रेडिशनल लुक, कांजीवरम साड़ी में लग रही हैं बेहद खूबसूरत

सोनम अपनी शादी की खबरों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी बीच सोनम का नया लुक सामने आया है. सोनम सिल्क कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इन सबके बीच खबर है कि कपूर परिवार में शादी की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है.

Advertisement
  • April 21, 2018 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. खबर आ रही है सोनम अगले महीने 6 या 7 मई को बॉयफ्रैंड आनंद अहूजा से शादी करने वाली हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच सोनम ने कांजीवरम साड़ी पहने हुए फोटो और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेहद ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. सोनम ने हाल ही में ‘नीरु सिंद्या इंडियन एथनिक’ के लिए एडवर्टाइजमेंट के लिए फोटोशूट करवाया है.

सोनम कपूर हमेशा से बॉलीवुड की फैशन आइकन रही है और कांजीवरम साड़ी में सोनम बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. बता दें सोनम ने सिल्क कांजीवरम साड़ी पहनी हुई है जो प्योर गोल्ड और सिल्वर तारो से तैयार कि गई हैं. साथ ही साड़ी पर कलमकारी बॉडर सोनम की सुंदरता को और भी बढ़ा रहा है. बता दें कि सोनम अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियो में है जहां एक और शादी को लेकर कपूर परिवार में तैयारियों की खबर आ रही है तो वहीं बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में बताया कि वह सोनम की शादी की संगीत सेरेमनी कोरियोग्राफ कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bh0tG1HH3oo/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

गौरतलब है सोनम की शादी को लेकर परिवार में तैयारी जोरो पर है संगीत लिस्ट में करण जौहर का नाम भी शामिल है. इसके चलते करण सोनम के संगीत में अपने परफॉर्मेंस की तैयारियों में लगे हैं. वही सोनम के पिता अनिल कपूर और मां सुनीता भी बेटी के संगीत में स्पेशल एक्ट तैयार करने में लगे हैं. माता पिता के अलावा घर के बाकी मेंबर्स भी अपना अपना एक्ट तैयार करने में लगे हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bh0r2L7nKkl/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

https://www.instagram.com/p/Bh0txEvH8rF/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के फर्स्ट लुक ने किया टोटल धमाल आ गई बीते दिनों की याद

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के संगीत फंक्शन में इस गाने पर थिरकेंगे करण जौहर, जानें पूरी डिटेल्स

 

Tags

Advertisement