Advertisement

पहली बार सोनम ने बेटे वायु को छोड़ा अकेले, शेयर की वीडियो

मुंबई: सोनम कपूर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। अभिनेत्री अपने बेटे वायु को जन्म देने के तीन महीने बाद ही काम पर वापस लौट आई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने रेड सी इंटेरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत दी, जिसके बाद उनकी फिटनेस की चर्चा होने लगी। इसी बीच सोनम कपूर […]

Advertisement
पहली बार सोनम ने बेटे वायु को छोड़ा अकेले, शेयर की वीडियो
  • December 4, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सोनम कपूर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। अभिनेत्री अपने बेटे वायु को जन्म देने के तीन महीने बाद ही काम पर वापस लौट आई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने रेड सी इंटेरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत दी, जिसके बाद उनकी फिटनेस की चर्चा होने लगी। इसी बीच सोनम कपूर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। ये वीडियो एयरपोर्ट जाने के दौरान का है।

इस वीडियो में अभिनेत्री गाड़ी में बैठी दिखाई दे रही है और अपने बेटे वायु को याद करती नजर आ रही है। इस वीडियो में सोनम कह रही है कि – मैं अपने बेटे वायु क बहुत याद करने वाली हूँ। मैं पहली बार उसे छोड़कर आने के बाद बेहद नर्वस फील कर रही हूँ। भले ही ये एक दिन के लिए क्यों न हो। वायु मेरी माँ और मेरी बहन के साथ है, इसीलिए मैं बहुत परेशान भी नहीं हूँ। मैं केवल 20 घंटे के लिए जा रही हूँ।

सोनम ने जीता फैंस का दिल

हाल ही में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सोनम ऑफ स्लीव्स वाले रेड गाउन में स्टाइलिश अंदाज में नजर आई। उन्होंने इसके साथ चंकी डायमंड नेकलेस भी पहना, जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं। इस फेस्टिवल में सोनम के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां भी नजर आ रही हैं, जिनमें करीना कपूर, सैफ अली खान, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे सेलेब्स शामिल थे।

अभिनेत्री का वर्कफ्रंट

सोनम कपूर आखिरी बार ‘द जोया फैक्टर’ में साल 2019 में नजर आई थी। इसके अलावा वह ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘नीरजा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं। इसके अलावा अभिनेत्री सुजॉय घोष की फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आएगी। इस मूवी की शूटिंग उन्होंने खत्म कर ली है अब बस रिलीज डेट का इंतजार है।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement