मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी सोनम काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं अब हाल ही में, एक्ट्रेस किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में शामिल हुईं, जिसे लेकर वह काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इतना ही नहीं इस इवेंट में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। साथ ही इस इवेंट में सोनम कपूर ने एक स्पीच भी दी थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की खिल्ली उड़ाई जा रही है।
दरअसल किंग चार्ल्स के ऐतिहासिक राज्याभिषेक के एक दिन बाद रविवार 7 मई को विंडसर कैसल में टॉम क्रूज और पुसीकैट डॉल्स के निकोल शेर्जिंगर भी राज्याभिषेक इवेंट में शामिल हुए। इस बीच सोनम कपूर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और साथ ही किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक के सम्मान में एक स्पीच भी दी, जो कि सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है.
हाल ही में, एक्ट्रेस की मां सुनीता कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी सोनम कपूर की स्पीच का एक वीडियो शेयर किया है। वहीं इस वीडियो के शुरू में साफ देखा जा सकता है कि सोनम कपूर अपनी स्पीच की शुरुआत नमस्ते से करती हैं, जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। इस स्पीच में आगे एक्ट्रेस कहती है, कि ‘हमारा कॉमनवेल्थ एक संघ है.. हम सब मिलकर दुनिया के एक तिहाई लोग हैं, दुनिया के समुद्र का एक तिहाई हिस्सा हैं, दुनिया की एक चौथाई जमीन हैं.. हमारा प्रत्येक देश अद्वितीय है.. हम में से हर एक शख्स खुद में ही खास है.. हम फ्यूचर बनाने के लिए सक्षम हैं, जहां हर आवाज सुनी जाती है।
वहीं एक्ट्रेस के इस वीडियो का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। एक शख्स ने कमेंट कर लिखा- इसे पता भी है कि यह क्या बोल रही हैं। वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा कि इवेंट में जाना था तो अच्छे से तैयारी कर लेती, ये तो ऐसे बोल रही है मानों 5वी क्लास की बच्ची हो, जो किसी इंग्लिश स्पीच प्रतियोगिता में भाग ले रही हो। इसी के साथ एक और शख्स ने कमेंट कर कहा- मैडम ने ग्लोबली शर्मिंदा कर दिया है।
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…