बॉलीवुड डेस्क मुंबई. कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर बदसलूकी करने के गंभीर आरोप लगाए थे. मामले को लेकर अब सोनम कपूर तनुश्री के समर्थन में सामने आई हैं. सोनम ने एक ट्वीट में लिखा कि मुझे तनुश्री दत्ता और जेनिस सेक्वेरा की बात पर भरोसा है. जेनिस मेरी दोस्त हैं, वे कुछ भी जाएं पर झूठी और बातों को बढ़ाने चढ़ाने वाली नहीं हो सकतीं. बता दें कि जेनिस सेक्वेरा वो पत्रकार हैं जिन्होंने कहा है कि तनुश्री के साथ नाना ने जब बदसलूकी की तो वे वहां मौजूद थीं.
गौरतलब है कि तनुश्री ने नाना पर लगाए आरोपों में कहा था कि नाना के महिला के प्रति बर्ताव को बॉलीवुड में सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं. वे फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस के साथ मारपीट करते हैं. वहीं सोनम कपूर के अलावा बॉलीवुड से स्वरा भास्कर, फरहान अख्तर, ऋचा चड्ढा, प्रियंका चोपड़ा, परिणीती चोपड़ा और टविंकल खन्ना ने भी तनुश्री का समर्थन किया है.
बता दें कि हाल ही में जब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ट्रेलर लॉन्च के समय जब अमिताभ बच्चन और आमिर खान से तनुश्री के नाना पर आरोपों के बारे में पूछा गया तो दोनों ने ही इसपर कुछ बोलने से किनारा कर लिया. अमिताभ बच्चन ने कहा कि न तो मेरा नाम नाना पाटेकर है न ही तनुश्री दत्ता तो मुझसे इसपर सवाल न करें. वहीं आमिर खान ने कहा कि मुझे जब तक सच्चाई के बारे में नही ं पता मैं कुछ नहीं कह सकता. हालांकि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो जांच होने चाहिए.
नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में उतरी परिणीति चोपड़ा, कहा- उन पर विश्वास करे
नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर ने कहा- आपकी बातों पर यकीन है
बासना पिछले मंगलवार यानी 24 दिसंबर को रात 8 बजे घर लौट थीं। इसके बाद…
पीड़िता का आरोप है कि करीब एक साल से उसके दादा खेत में और चाचा-पिता…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में…
11:35 पर पूर्व पीएम की अंत्येष्टि की जाएगी। मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति…
IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1…
एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला…