हाल ही में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि महिलाओं के प्रति नाना के रवैये को बॉलीवुड में सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं. उन्होंने कहा था कि नाना एक्ट्रेस के साथ सेट पर मारपीट करते हैं. ऐसे में अब सोनम कपूर तनुश्री के समर्थन में खुलकर सामने आई हैं.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर बदसलूकी करने के गंभीर आरोप लगाए थे. मामले को लेकर अब सोनम कपूर तनुश्री के समर्थन में सामने आई हैं. सोनम ने एक ट्वीट में लिखा कि मुझे तनुश्री दत्ता और जेनिस सेक्वेरा की बात पर भरोसा है. जेनिस मेरी दोस्त हैं, वे कुछ भी जाएं पर झूठी और बातों को बढ़ाने चढ़ाने वाली नहीं हो सकतीं. बता दें कि जेनिस सेक्वेरा वो पत्रकार हैं जिन्होंने कहा है कि तनुश्री के साथ नाना ने जब बदसलूकी की तो वे वहां मौजूद थीं.
गौरतलब है कि तनुश्री ने नाना पर लगाए आरोपों में कहा था कि नाना के महिला के प्रति बर्ताव को बॉलीवुड में सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं. वे फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस के साथ मारपीट करते हैं. वहीं सोनम कपूर के अलावा बॉलीवुड से स्वरा भास्कर, फरहान अख्तर, ऋचा चड्ढा, प्रियंका चोपड़ा, परिणीती चोपड़ा और टविंकल खन्ना ने भी तनुश्री का समर्थन किया है.
I believe #TanushreeDatta and @janiceseq85 recollection of the account. Janice is my friend, and she is anything but an exaggerator or a liar. And it’s upto us to stand together. https://t.co/sF3mS5o1P8
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 28, 2018
बता दें कि हाल ही में जब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ट्रेलर लॉन्च के समय जब अमिताभ बच्चन और आमिर खान से तनुश्री के नाना पर आरोपों के बारे में पूछा गया तो दोनों ने ही इसपर कुछ बोलने से किनारा कर लिया. अमिताभ बच्चन ने कहा कि न तो मेरा नाम नाना पाटेकर है न ही तनुश्री दत्ता तो मुझसे इसपर सवाल न करें. वहीं आमिर खान ने कहा कि मुझे जब तक सच्चाई के बारे में नही ं पता मैं कुछ नहीं कह सकता. हालांकि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो जांच होने चाहिए.
नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में उतरी परिणीति चोपड़ा, कहा- उन पर विश्वास करे
नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर ने कहा- आपकी बातों पर यकीन है