Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonam Kapoor Instagram Photo: सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा की तारीफ में लिखा ये खूबसूरत पोस्ट

Sonam Kapoor Instagram Photo: सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा की तारीफ में लिखा ये खूबसूरत पोस्ट

Sonam Kapoor Instagram posts: एक्ट्रेस सोनम कपूर पर कंगना रनौत का गुस्सा फूटने के बाद सोनम कपूर ने ट्विटर से तो दूरी बना ली है लेकिन इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए वो अपने फैंस के साथ टच में है. अपने आसपास फैल रही नेगेटिविटी को बढ़ता देख सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने उन्हें कुछ पॉजिटिव मैसेज भेजे जिसे सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर पति आनंद आहूजा को आई लव यू कहा है.

Advertisement
SONAM KAPOOR shares a pic with husband Anand and an inspiring note on positivity
  • October 9, 2018 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sonam Kapoor Instagram Photo: एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में कंगना रनौत के खिलाफ अपने बेबाक राय रखी थी. जिसके बाद कंगना रनौत ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सोनम कपूर पर निशाना साधा था. इससे पहले सोनम कपूर ट्विटर छोड़ने की बात भी कह चुकी है क्योंकि वहां बहुत नेगेटिव फैल चुकी है.

इन सब के बीच सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की जिसके साथ उन्होंने एक मैसेज में ये भी बताया कि आनंद आहूजा से शादी के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव लाए. सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- “एक ऐसे व्यक्ति के साथ मुझे शादी करने पर गर्व है. मैं उन्हें जितना जानती हूं वो उससे ज्यादा आदर्शवादी और ईमानदार है.

उन्होंने मुझे कुछ ऐसे कोट्स भेजा जो मुझे उन सभी नेगेटिविटी पर बोलने के बाद बेहतर महसूस करने के लिए प्रेरित करते हैं.” सोनम कपूर ने हाल ही में तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर बात करते हुए उन्होंने तनुश्री दत्ता का समर्थन किया. जबकि कंगना रनौत की कहानी सुनने के बाद सोनम कपूर ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया जिससे अब दोनों के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गई है.

https://www.instagram.com/p/BoFLoOUH0Gw/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

https://www.instagram.com/p/BoFNE5cnNRj/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

https://www.instagram.com/p/BoFNg2HnXSX/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

https://www.instagram.com/p/BoFLiOwHnVP/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

https://www.instagram.com/p/BoFLXRYnw58/?hl=en&taken-by=sonamkapoor

कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, कहा-सोनम कपूर ना तो हैं अच्छी एक्ट्रेस ना ही स्पीकर, पिता के दम पर बनाई इंडस्ट्री में जगह

Bollywood Metoo Movement: क्यों बॉलीवुड को रास नहीं आते कंगना रनौत के बेबाक और बिंदास बोल ?

Tags

Advertisement